Mainpuri News, घिरोर: घिरोर पुलिस ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए सोमवार रात को बड़ी कार्यवाही की। रात्रि में मिली सूचना के बाद पुलिस ने घिरोर क्षेत्र के कोसमा चौकी और बादशाहपुर चौकी में दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा और अवैध खनन में लगे दो जेसीबी और तीन डंपरों को पकड़कर सीज कर दिया।
पुलिस ने किया छापा, वाहन सीज किए
घिरोर क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन की गतिविधियां बड़े पैमाने पर चल रही थीं, जिसके खिलाफ थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार को जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस बल के साथ कोसमा चौकी और बादशाहपुर चौकी क्षेत्र में छापा मारा गया। इस दौरान कोसमा चौकी क्षेत्र में एक जेसीबी और दो डंपर, जबकि बादशाहपुर चौकी क्षेत्र में एक जेसीबी और एक डंपर को मौके से पकड़ा गया।
जैसे ही पुलिस ने इन वाहनों को घेर लिया, मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने इन सभी वाहनों को अपने कब्जे में लिया और उन्हें सीज कर दिया।
खनन अधिकारी को बुलाकर की कार्यवाही
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सोमवार रात को दोनों चौकी क्षेत्रों में अवैध मिट्टी खनन की गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छापा मारा। साथ ही, खनन अधिकारी शिव सिंह को भी मौके पर बुलाया गया था, जिन्होंने अवैध खनन में संलिप्त वाहनों और मशीनों को प्रमाणित किया।
इस बड़ी कार्यवाही के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, और अब अवैध खनन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
अवैध खनन के खिलाफ सख्त कदम
यह कार्यवाही पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ उठाए गए सख्त कदमों की एक मिसाल है। पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में अगर ऐसी अवैध गतिविधियां पाई जाती हैं, तो ऐसे मामलों में और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
