आगरा :युवक पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

Jagannath Prasad
2 Min Read
मुठभेड़ के दौरान जबाबी कार्यवाही में गोली लगने से घायल युवक, और पुलिस बल

सिकंदरा-बोदला रोड की घटना, पुलिस की सघन चेकिंग में पकड़े गए आरोपी

आगरा। सिकंदरा-बोदला रोड स्थित देवीराम स्वीट्स के पास युवक पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई शनिवार सुबह तड़के अंधेरे में सुनारी तिराहे के पास की।

पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस कार्यवाही की जानकारी देते सहायक पुलिस आयुक्त हरिपर्वत

एसीपी हरिपर्वत विनायक भोंसले ने बताया कि चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस से बचने के लिए उल्टी दिशा में बाइक मोड़ दी। पुलिस ने घेराबंदी की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लग गई। पकड़े गए बदमाशों की पहचान अमन और रॉनी उर्फ अभिषेक के रूप में हुई है।गौरतलब है कि 26 अप्रैल को मिलन नामक युवक पर उस समय फायरिंग की गई थी जब वह देवीराम स्वीट्स के पास जूस पी रहा था। हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हो गए थे। पुलिस तभी से उनकी तलाश में थी।थाना सिकंदरा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान सूचना मिली कि आरोपी सुनारी से मथुरा की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को मुठभेड़ में दबोच लिया। आगे की पूछताछ एवं कानूनी कार्यवाही जारी है।

See also  गाजियाबाद: स्टील कारोबारी के घर करोड़ों की डकैती, बदमाशों को फोन पर डायरेक्शन दे रहा था घर का नौकर
See also  फिरोजाबाद में एमबीबीएस छात्रा एक सप्ताह से लापता, परिजनों में दहशत
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement