जैथरा (एटा)। काली नदी किनारे 25 वर्षीय मोहित पुत्र राजेंद्र का शव मिलने से फैले सनसनीखेज हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिवम पुत्र राजेश चतुर्वेदी और मोहित पुत्र ओमकार, निवासी बिछंद, शामिल हैं।
मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नीतेश गर्ग के निर्देशन में की जा रही थी। सीओ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने लगातार दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थाना अध्यक्ष रीतेश ठाकुर ने बताया कि मृतक मां ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और घटना में अन्य की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
जैथरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आम जनमानस में थाना क्षेत्र में सुरक्षा का भाव बढ़ा है, लेकिन पीड़ित मां आशा देवी का कहना है कि जब तक सभी दोषी जेल की सलाखों के पीछे नहीं पहुंच जाते, तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी।