झांसी, सुल्तान आब्दी: झांसी में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह, और पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी, केशव कुमार चौधरी के कुशल पर्यवेक्षण, तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी, बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में, जनपद पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की है।
आज, 15 जून 2025 को सुबह 11:50 बजे, झांसी-कानपुर हाईवे पर मोठ बाईपास के पास से एसटीएफ प्रयागराज और थाना मोठ पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक डीसीएम ट्रक में छिपाकर रखा गया 2 क्विंटल 30 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 90 लाख रुपये है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
- राहुल कुमार (पुत्र राकेश कुमार, उम्र करीब 36 वर्ष) निवासी धामपुर, पोस्ट-फुलबाग कॉलोनी, थाना धामपुर, जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश)।
- जयप्रकाश पासवान (पुत्र स्व. रामसागर पासवान, उम्र करीब 35 वर्ष) निवासी पचराखुर्द, पोस्ट-बरगव, थाना कुसेसरस्थान, जनपद दरभंगा (बिहार)।
पुलिस के अनुसार, यह अवैध गांजा छत्तीसगढ़ राज्य से डीसीएम ट्रक (HR-69-F-2480) में छिपाकर तस्करी के लिए भेजा जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्तों के दो साथी, यूसूफ अंसारी (पुत्र जबरूद्दीन अंसारी, ग्राम गिलौरा बल्लिया आँवला, जिला बरेली) और पवन पाण्डेय (पुत्र हरिओम पाण्डेय, ग्राम अमुआही, थाना पट्टी, जिला प्रतापगढ़) की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।