आगरा: उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर स्थित पार्वती नदी (Parvati River) में एक दर्दनाक हादसा (Canter Accident) सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, तेज बहाव के बीच से गुजर रहे एक कैंटर (Canter) को पानी का बहाव अपने साथ बहा ले गया। इस हादसे में कैंटर में सवार चार लोगों में से दो की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह घटना उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर हुई है, जहां पार्वती नदी इस समय पूरे उफान पर है।
नदी के बीच रास्ते से गुजरने की कोशिश बनी जानलेवा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब कैंटर नदी के बीच बने एक कच्चे रास्ते से गुजर रहा था। भारी बारिश के कारण पार्वती नदी का जलस्तर (Parvati River Water Level) अचानक बढ़ गया था और नदी तेज रफ्तार से बह रही थी। कैंटर चालक को पानी के बहाव का अंदाजा नहीं लगा और वह गाड़ी को लेकर आगे बढ़ गया। देखते ही देखते, तेज बहाव ने कैंटर को अपनी चपेट में ले लिया और वह पलटकर नदी में डूबने लगा।
लाइव वीडियो आया सामने
इस दर्दनाक घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे तेज बहाव में कैंटर बहता जा रहा है। वीडियो में लोग मदद के लिए चिल्लाते हुए भी सुनाई दे रहे हैं, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि कोई भी उनकी मदद के लिए पास नहीं जा पा रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे।
दो लोगों को बचाया गया, दो की तलाश जारी
बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद कैंटर में फंसे दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, दो अन्य लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। फिलहाल उनकी तलाश जारी है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे उफनती नदियों और नालों से दूर रहें और किसी भी कीमत पर जान जोखिम में डालकर पुल या कच्चे रास्तों को पार करने की कोशिश न करें।