मैनपुरी अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के दो शातिर चोर गिरफ्तार,लाखों के वाहन बरामद।

Deepak Sharma
1 Min Read

मैनपुरी – जनपद मैनपुरी की थाना भोगांव पुलिस और नवगठित एन्टी वेहिकल थेफ्ट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अंतर्जनपदीय वाहन चोर के गैंग का पर्दाफाश कर गए। गैंग के दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास चोरी की दो पिकअप गाड़िया और एक ट्रैक्टर बरामद किए हैं पकड़े गए। दोनों अभियुक्त सादिक और इमरान जनपद एटा के रहने वाले हैं। जिसके ऊपर पहले से ही संगीन कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं ।

एसपी सिटी राहुल मिठास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए वाहन चोरी गैंग के सदस्यों के पास से अलग अलग जनपदों से चोरी की गई दो पिकअप गाड़ी और एक ट्रैक्टर के अलावा एक तमंचा बरामद किया गया है।

See also  झांसी: मांगे अनसुनी, टीआरएस/डीजल शाखा कर्मचारियों का विद्युत लोको शेड में प्रदर्शन

चोरों ने पुलिस पूछताछ में ये भी बताया कि गैंग के सदस्य चोरी के वाहनों के नम्बर प्लेट बदल कर चोरी के वाहनों से पशुओं की चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।पकड़े गए दोनों अभियुक्तों सादिक और इमरान को विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।

 

See also  चीन के जासूसी बैलून पर अमेरिका की स्ट्राइक
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement