आगरा ,कल्पना कुंज दहतोरा में अधेड़ की हत्या का पर्दाफाश, साथ रहने वाले दो युवक निकले कातिल

Jagannath Prasad
2 Min Read
घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस आयुक्त नगर,और अन्य पुलिस कर्मी

सिकंदरा पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में लूट का माल व वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद

आगरा। जनपद के थाना सिकंदरा क्षेत्र की कल्पना कुंज कॉलोनी दहतोरा में अधेड़ राजकुमार (60) की हत्या का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस कमिश्नर आगरा दीपक कुमार के निर्देशन में थाना सिकंदरा पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में मृतक के ही साथ रहने वाले दो युवक — संकेत और प्रशांत — को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ने कबूल किया है कि उन्होंने लूट की नीयत से चाकू से गला रेतकर हत्या की थी।

See also  Uttar Pradesh: सबसे ज्यादा टिकट देने के बावजूद भी नहीं मिला मुस्लिम वोट - मायावती

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 02 चैन, 01 कमरबन्द (पीली धातु), 02 जोड़ी पायल, 01 अंगूठी (सफेद धातु), ₹5,500 नकद, एक एटीएम कार्ड और 02 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसके अलावा वारदात में प्रयुक्त चाकू भी जब्त कर लिया गया है।घटना का खुलासा तब हुआ जब शनिवार को मकान से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ताला तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया तो राजकुमार का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। कमरे में बिस्तर और फर्श खून से सने मिले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि मौत गले पर वार से हुई है।जांच में खुलासा हुआ कि राजकुमार के किराये के मकान में उसी घर में ही साथ रह रहे युवक संकेत और प्रशांत ने वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद दोनों नहा-धोकर बाहर निकले और यहां तक कि मृतक के अंतिम संस्कार तक परिजनों के बीच मौजूद भी रहे, फिर अचानक गायब हो गए,जिससे उन पर संदेह और गहरा गया।अपर पुलिस उपायुक्त नगर ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डाटा और फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों तक पहुंच बनाई। इस सफल अनावरण से क्षेत्रीय जनता का पुलिस की कार्यप्रणाली पर भरोसा और मजबूत हुआ है।

See also  फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में खुफिया विभाग हुआ सक्रिय
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement