आगरा । उजाला सिग्नस रेनबो अस्पताल ने होंडा इंडिया फाउंडेशन के साथ मिलकर जीडीए प्रोग्राम के तहत 58 युवाओं को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के बाद सभी युवाओं को उजाला सिग्नस अस्पताल में रोजगार का अवसर प्रदान किया गया है। कार्यक्रम के समापन पर होंडा इंडिया फाउंडेशन के ट्रस्टी विनय ढींगरा और कत्सुयुकी ओजावा ने कहा कि शिक्षा और ग्रामीण विकास हमारे दीर्घकालीन मिशन हैं। उजाला सिग्नस हेल्थकेयर सर्विसेज के चेयरमैन प्रोबल घोषाल ने कहा कि चिकित्सा विज्ञान के साथ ही युवाओं में स्किल विकसित करके उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना हमारे सामाजिक दायित्वों में से ही एक है।
उजाला सिग्नस रेनबो अस्पताल ने शनिवार को होंडा इंडिया फाउंडेशन के प्रमुख प्रोग्राम प्राजेक्ट प्रगति के अंतर्गत जीडीए के पहले बैच का प्रशिक्षण पूरा किया। इस कार्यक्रम के तहत आर्थिक रूप से वंचित वर्ग के 58 युवाओं को 45 दिनों तक प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के बाद सभी युवाओं को उजाला सिग्नस अस्पताल में रोजगार का अवसर प्रदान किया गया है।
कार्यक्रम के समापन पर होंडा इंडिया फाउंडेशन के ट्रस्टी विनय ढींगरा और कत्सुयुकी ओजावा ने कहा कि शिक्षा और ग्रामीण विकास हमारे दीर्घकालीन मिशन हैं। भारत के अस्पतालों में प्रशिक्षित जनरल ड्यूटी असिस्टेंट की कमी है। इसी को दूर करने के लिए प्रोजेक्ट प्रगति के अंतर्गत एक कदम विकास की ओर कार्यक्रम चल रहा है।
उजाला सिग्नस हेल्थकेयर सर्विसेज के चेयरमैन प्रोबल घोषाल ने कहा कि चिकित्सा विज्ञान के साथ ही युवाओं में स्किल विकसित करके उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना हमारे सामाजिक दायित्वों में से ही एक है। डायरेक्टर उजाला सिग्नस हेल्थकेयर सर्विसेज डॉ शुचिन बजाज ने कहा कि समाज के साथ भरोसे का रिश्ता बनाने और सामाजिक विकास में योगदान की प्रतिबद्धता उजाला सिग्नस हेल्थकेयर को अलग बनाती है।
रीजनल बिजनेस हैड, वेस्टर्न यूपी, उजाला सिग्नस हैल्थकेयर दिव्य प्रशांत बजाज ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए कहा कि अस्पताल में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा विगत 45 दिनों से यह प्रशिक्षण कार्य चल रहा था जो सकुशल संपन्न हुआ। इस दौरान कैडमैन स्किल इंडिया फाउंडेशन, गुडगांव के सीईओ राजीव माथुर, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मैंबर आॅफ बोर्ड डायरेक्टर योगेश माथुर भी मंचस्थ थे।
अस्पताल के एचआर मैनेजर लवकेश गौतम ने समन्वय प्रदान किया। अस्पताल के प्रशिक्षण स्टाफ में आदित्य तिवारी और हरवेंद्र सिंह शामिल रहे।