झाँसी में UMRKS की नई कैरिज वैगन और वाणिज्य शाखा का गठन: कर्मचारियों को मिलेगा मजबूत मंच

BRAJESH KUMAR GAUTAM
2 Min Read

झाँसी। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) ने आज, 30 मई 2025 को, झाँसी में अपनी नई कैरिज वैगन एवं वाणिज्य शाखा का विधिवत गठन किया है। मंडल संयोजक का कार्यभार संभालने के बाद भानु प्रताप सिंह चंदेल ने संगठन के विस्तार की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस नई शाखा का मुख्य लक्ष्य झाँसी में कार्यरत कैरिज वैगन और वाणिज्य (पार्सल एवं टिकट चेकिंग) संवर्ग के कर्मचारियों के हितों की प्रभावी ढंग से रक्षा और संवर्धन करना है।
सुल्तान आब्दी की रिपोर्ट

नवगठित शाखा का उद्देश्य और नेतृत्व

शाखा के गठन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमंत कुमार विश्वकर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में की। इस नवगठित शाखा की कार्य समिति में अनुभवी और समर्पित सदस्यों को शामिल किया गया है, जो कर्मचारियों के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने का काम करेंगे। यह शाखा झाँसी के कैरिज वैगन और वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को अपनी समस्याओं और मांगों को संघ के माध्यम से रखने का एक मजबूत मंच प्रदान करेगी।

See also  कोल्डस्टोरेज स्वामी की बेटी इंस्टाग्राम पर फंसाई

नवनियुक्त पदाधिकारी

नई शाखा के नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है:
* अध्यक्ष: विजय कुमार
* कार्यकारी अध्यक्ष: अरविन्द दीक्षित
* उपाध्यक्ष: सुजान सिंह, शिव शंकर शर्मा, अनु श्रीवास्तव
* सचिव: आरती तमोरी
* सहायक सचिव: उमेश साहू, मान सिंह, अहिल्या चौहान
* संगठन सचिव: गौरव सिंह शेखावत
* कोषाध्यक्ष: शुभम् सोलंकी

कार्य समिति के सदस्य

कार्य समिति के सदस्यों में निम्नलिखित नाम शामिल हैं:
* सतीश परिहार
* अंजू अहिरवार
* जितेन्द्र कुशवाहा
* रवि कुमार
* चंद्रदीप
* विनय कुमार गुप्ता
* अमित शुक्ला
* पंकज लिखार
* नवल कुशवाहा
* ऊषा चौधरी

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मंडल मंत्री ए. के. शुक्ला, मंडल संयोजक भानु प्रताप सिंह चंदेल, धीरज वर्मा, संदीप सेंगर, सुनील सेन सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस गठन से उम्मीद है कि झाँसी में रेलवे कर्मचारियों की आवाज और मजबूत होगी और उनके हितों की प्रभावी ढंग से पैरवी की जा सकेगी।

See also  Mathura News : महिला पुलिस कर्मी ने किया बुर्के वाली का पीछा, पर्दा उठाकर देखा तो उड़े होश
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement