चाचा-ताऊ ने भतीजे की पैतृक जमीन पर किया कब्जा, तहसीलदार ने कार्यवाही का दिया भरोसा –

Pradeep Yadav
2 Min Read

अलीगंज,एटा। जैथरा थाना क्षेत्र के गांव फगनौल में पैतृक जमीन को लेकर विवाद सामने आया है। गांव निवासी गुरदीप ने अपने ताऊ नरेश और चाचा रामू, राजू, हजारी लाल व छबिराम पुत्रगण हजारी लाल पर जमीन कब्जाने का गंभीर आरोप लगाया है।

गुरदीप ने बताया कि उसके पिता की बचपन में मौत हो गई थी। उसकी पैतृक जमीन पर चाचा और ताऊ जबरन कब्जा कर रहे हैं। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे धमकाया गया। परेशान होकर वह अपनी शिकायत लेकर तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय के पास पहुंचा।

तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय ने गुरदीप की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए क्षेत्रीय लेखपाल और जैथरा पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने गुरदीप को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

गुरदीप का कहना है कि यह जमीन उसके परिवार की पुश्तैनी संपत्ति है और इस पर कब्जा करके उसके हक को छीना गया है। वहीं, गांव के लोगों ने भी इस मामले में विवाद की पुष्टि की है।

फिलहाल तहसील प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब यह देखना होगा कि जांच में क्या निकलता है और गुरदीप को उसकी जमीन पर क्या न्याय मिल पाता है।

Contents
अलीगंज,एटा। जैथरा थाना क्षेत्र के गांव फगनौल में पैतृक जमीन को लेकर विवाद सामने आया है। गांव निवासी गुरदीप ने अपने ताऊ नरेश और चाचा रामू, राजू, हजारी लाल व छबिराम पुत्रगण हजारी लाल पर जमीन कब्जाने का गंभीर आरोप लगाया है।गुरदीप ने बताया कि उसके पिता की बचपन में मौत हो गई थी। उसकी पैतृक जमीन पर चाचा और ताऊ जबरन कब्जा कर रहे हैं। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे धमकाया गया। परेशान होकर वह अपनी शिकायत लेकर तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय के पास पहुंचा।तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय ने गुरदीप की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए क्षेत्रीय लेखपाल और जैथरा पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने गुरदीप को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।गुरदीप का कहना है कि यह जमीन उसके परिवार की पुश्तैनी संपत्ति है और इस पर कब्जा करके उसके हक को छीना गया है। वहीं, गांव के लोगों ने भी इस मामले में विवाद की पुष्टि की है।फिलहाल तहसील प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब यह देखना होगा कि जांच में क्या निकलता है और गुरदीप को उसकी जमीन पर क्या न्याय मिल पाता है।
See also  आगरा के सन शाइन स्कूल में APSA स्पोर्ट्स फिएस्टा का शानदार आगाज, गर्ल्स कबड्डी में छाया उत्साह
See also  लखनऊ : महिला कंडक्टर से बदसलूकी, थामे गाड़ियों के पहिये, हड़ताल पर ड्राइवर कंडक्टर
Share This Article
Leave a comment