अनियंत्रित बुलेरो कार पलटी, पांच घायल दो गंभीर घायलों को किया गया रैफर

Pradeep Yadav
2 Min Read

अलीगंज,एटा- कोतवाली क्षेत्र में अलीगंज-कम्पिल मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को कार से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बूलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां से दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रैफर किया गया है।
जनपद कासगंज के थाना सहावर निवासी आमिर हुसैन ने बताया कि वह गंजडुण्डवारा से जनपद फर्रूखाबाद के कटिया गांव में रिश्ता पक्का करने के लिए आया था। इसके उपरान्त वह वापस आ रहा था। बुलेरो कार में पांच लोग मौजूद थे। कार जैसे ही अलीगंज के गांव मितौलिया के समीप पुलिया पर पहुंची तभी चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया, जिससे कार पुलिया के नीचे जा गिरी। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों पर काम कर रहे लोगों ने घायलों को कार से निकाला तथा सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है। घायलों में यासमीन पत्नी नईम खां निवासी सहावर, मुसेरान पत्नी आमिर हुसैन निवासी सहावर, अरीबा पुत्री अख्तर हुसैन, अर्श पुत्र नईम खां निवासी सहावर, जुबैर पुत्र भूरे खां कार चालक घायल हुआ है। वहीं महिलाओं की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

See also  सिकंदरा पुलिस ने हार-जीत की बाजी लगा रहे 15 जुआरियों को पकड़ा
See also  अलीगढ़ में 108 और 102 एंबुलेंस सेवा के ईएमटी का दो दिवसीय प्रशिक्षण
Share This Article
Leave a comment