मिशन शक्ति के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक सकरौली ने छात्राओं को किया जागरूक

admin
By admin
2 Min Read

दानिश खान

एटा । आवगढ़ विकास खण्ड अवागढ़ के सकरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज इसौली में शासन की मंशा अनुरूप मिशन शक्ति के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक सकरौली राजेश चौहान ने मॉडल स्कूल की छात्राओं को विशेष जागरूकता कैम्प लगाकर अपने साथ होने वाली किसी भी तरह की छेड़खानी के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए जागरूक किया। साथ ही थाना सकरौली की एन्टी रोमियो स्क्वाड टीम ने छात्राओं को आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु पुलिस के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर बताए और ऐसी विषम परिस्थितियों में फंसने के दौरान सभी छात्राओं को आत्मरक्षा के अनेकों अचूक गुर भी सिखाए।

See also  अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष बने पुष्पेंद्र शर्मा

मॉडल स्कूल की छात्राओ ने मिशन शक्ति कार्यक्रम में काफ़ी दिलचस्पी दिखाई और कई छात्राओं ने रोमियो स्क्वायड टीम से आत्मरक्षा से संबंधित कई सवाल भी किए तथा रोमियो स्क्वायड टीम द्वारा छात्राओं के सवालों के सटीक बजबाब देते हुए आत्मरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। मिशन शक्ति कार्यक्रम में सहभागिता करने वाली छात्राओं में काफ़ी जोश साफ़ तौर पर दिखाई दिया। मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक सकरौली राजेश चौहान, हैड कांस्टेबल सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल सौरभ यादव,कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र सिंह, महिला कांस्टेबल प्रीती शर्मा, महिला कांस्टेबल साक्षी, प्रधानाचार्या राखी देवी, प्रवक्ता शिवानी वर्मा, प्रवक्ता राखी कुमारी, सहायक अध्यापिका कविता सिंह, कार्यालय सहायक अरविन्द कुमार डिसूजा, प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार के साथ मॉडल स्कूल स्टाफ़ के अन्य कई शिक्षक शिक्षिकाएँ व काफ़ी संख्या में छात्र छात्राओं की मौजूदगी रही।

See also  एयर फोर्स स्कूल में आयोजित की गई कल्टीवेट द पॉवरफुल ग्रोथ माइंडसेट फॉर सक्सेस विषय पर कार्यशाला
Share This Article
Leave a comment