आगरा: आगरा विकास प्राधिकरण की पहल पर इनक्रेडिबल ताज कंसर्ट के अंतर्गत आगरा डवलपमेंट फाॅउंडेशन द्वारा आयोजित ‘नवरात्रि रास गरबा’ के द्वितीय संस्करण का शानदार आगाज हुआ। रविवार को जोनल पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम का केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रो. बघेल ने कहा कि ब्रज और गुजरात की साझा संस्कृति की मनमोहक झलक आज इस आयोजन में साफ़ दिख रही है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन आगरा की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम में डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने गरबा और डांडिया की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुतियों के लिए विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. तरुण शर्मा ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अशोक ग्रुप की चेयरमैन डॉ रंजना बंसल ने किया।