जलेसर: लेखपाल पर हमले के विरोध में संघ का ज्ञापन, गिरफ्तारी की मांग

Danish Khan
3 Min Read
जलेसर: लेखपाल पर हमले के विरोध में संघ का ज्ञापन, गिरफ्तारी की मांग

Etah News, जलेसर। मंगलवार को लेखपाल संघ द्वारा एसडीएम भावना विमल को एक ज्ञापनपत्र सौंपा गया। जिसमें डीएम के आदेश पर की जा रही पैमायश कर रहे लेखपाल रजत कुमार शर्मा पर हमला करने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग की गयी। हमलावरों की गिरफ्तारी नही किये जाने पर असुरक्षा के चलते लेखपाल संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किये जाने की बात कही गयी।

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष अरुण कुमार जादौन के नेतृत्व में आशु कुमार सिंह,जितेन्द्र कुमार,पवन कुमार, बृजेश कुमार,रंजना सिंह,रजत कुमार, पवन कुमार, कुशलेन्द्र सिंह, विजेन्द्र सिंह आदि अनेक लेखपालों के साथ एसडीएम भावना विमल को एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि गत 15 फरवरी 2025 को सम्पूर्ण समाधान दिवस जलेसर में ग्राम जमालपुर गादुरी स्थित सरकारी भूमि पोखर गाटा 149 को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने सम्बन्धी एक शिकायती पत्र गांव के ही लोगो द्वारा दिया गया था।

See also  टिप-टिप बरसा पानी वार्ड 61 की खराब है कहानी, बदहाली में पड़े वार्ड 61 के मुख्य रोड़ और पुलिया

शिकायती पत्र पत्र के निस्तारण हेतु स्थलीय माप – निरीक्षण 28फरवरी2025 चकबन्दी लेखपाल अनिल कुमार व चकबन्दी कानूनगो नरेश चन्द्र के साथ राजस्व लेखपाल रजत कुमार द्वारा किया जा रहा था। पैमाइश के समय ग्राम के ही उमेश पाल पुत्र रामपाल इत्यादि के द्वारा लेखपाल रजत कुमार के साथ की गई धक्का मुक्की, गाली गलौज एवं हमलाव होकर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं धमकी दी गयी थी। जिस पर लेखपाल रजत कुमार के द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचना देने पर दिये गये निर्देश के अनुपालन में थाना कोतवाली निधोलीकलां में नामजद हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

See also  झांसी: डगरवाहा में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू, कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु, डॉ. संदीप रहे मुख्य अतिथि

मगर थाना पुलिस द्वारा अभी तक नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिसके परिणामस्वरूप आरोपियों द्वारा तहसील प्रांगण में आकर पीड़ित लेख्याल को लगातार धमकाया जा रहा है।

संज्ञान में आया है कि लेखपाल रजत कुमार को साजिशन झूठा फंसाये जाने का झूठ षड्यंत्र रचा जा रहा है। जिससे आरोपियों द्वारा कभी भी लेखपाल के साथ अनहोनी घटित की जा सकती है। इसलिए नामजद आरोपियों की शीघ्र सुरक्षा के दृष्टिगत
गिरफ्तार कराया जाय।

 

 

 

See also  Agra News: अस्पताल छोड़ धरना स्थल पहुंचे किसान नेता, सहकारिता घोटाले में कार्रवाई की मांग
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement