आगरा नगर निगम का अनोखा अभियान: पुराने सामान के बदले नई वस्तुएं

Rajesh kumar
3 Min Read

आगरा। दीपावली के पर्व को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने ‘बेस्ट एक्सचेंज प्रोग्राम’ की शुरुआत की है, जिसके तहत नागरिक पुनः इस्तेमाल करने योग्य वस्तुएं जैसे कपड़े, जूते, खिलौने, किताबें आदि नगर निगम को देंगे और इसके बदले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए सजावटी सामान जैसे डेकोरेटेड दीपक, ऑर्गेनिक धूपबत्ती, कपड़े के बैग आदि प्राप्त करेंगे।

नगर निगम का ‘स्वच्छ दिवाली, सुंदर दिवाली’ अभियान सोमवार से शुरू

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने पास मौजूद बेकार सामग्रियों को नगर निगम के ट्रिपल आर ऑन व्हील वाहन में दें, ताकि उन्हें नई वस्तुओं का लाभ मिल सके। इस अभियान का उद्देश्य घरों और दफ्तरों से बेकार सामग्री को इकट्ठा करना और आवश्यकतानुसार उसे रीसाइकिल करना है।

See also  Agra: तृतीय सोपान जांच शिविर का सफल समापन: स्काउट गाइड ने सीखे नए कौशल

बेकार सामग्रियों का उचित निपटान

नगर निगम ने पुराने कपड़े, अखबार, प्लास्टिक सामग्री, टूटे-फूटे फर्नीचर और ई-कचरे को अलग-अलग करके इकट्ठा करने का निर्णय लिया है। ये केंद्र प्रत्येक जोन में होंगे। अनावश्यक सामग्री के उचित निपटान के लिए नगर निगम रिसाइकिलर्स के साथ करार करने जा रहा है, जिससे साफ-सफाई के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके।

त्योहारों से पूर्व सफाई पर जोर

नगर निगम त्योहारों के मद्देनजर सभी जोनों में गहन सफाई अभियान चला रहा है। इसके तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी जैसी संस्थाएं बाजारों में जाकर व्यापारियों और खरीदारों से पर्यावरण के अनुकूल दिवाली मनाने का आग्रह कर रही हैं।

See also  मोटी कटरा में कोर्ट के स्टे आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां, वाइन शॉप संचालक पर गंभीर आरोप#AgraNews

फाइव आर सेंटर पर रिफ्यूज वस्तुओं का इस्तेमाल कर साज सज्जा का सामान और धूप बत्ती आदि बनातीं स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाएं।

उपयोगी वस्तुओं का वितरण

नगर निगम के 555 आर सेंटर पर बेकार सामग्रियों से उपयोगी वस्तुएं तैयार की जा रही हैं। सेंटर की संचालिका रेखा गुप्ता ने बताया कि वहां कपड़े के बैग, मंदिरों से निकलने वाले फूलों से धूपबत्तियां, और पुराने दीपकों को सजाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इस पहल में स्वयंसेवी संस्थाओं की 20 महिलाएं सक्रिय रूप से शामिल हैं।

इस अनोखी पहल के माध्यम से नगर निगम ने न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देने का कार्य किया है, बल्कि नागरिकों को भी त्योहारों के दौरान उपयोगी चीजें प्रदान करने का अवसर दिया है।

See also  खूनी प्यार! तलाकशुदा महिला की गला काटकर हत्या, प्रेमी गिरफ्तार; हिंदू संगठनों ने की फांसी की मांग

 

 

See also  रेड जोन प्रकरण: खाकी का इकबाल बुलंद नहीं कर पाई जैथरा पुलिस
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement