आगरा: यूनाइटेड बार एसोसिएशन, आगरा ने बागपत से स्थानांतरित होकर आए नवागत जिला जज संजय कुमार मलिक का आज जोरदार स्वागत किया। बार एसोसिएशन के सचिव अनूप कुमार शर्मा एडवोकेट ने जिला जज को पटका पहनाकर और माल्यार्पण कर सुलहकुल की नगरी आगरा में उनके प्रथम आगमन पर हार्दिक बधाई दी।
बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने नवागत जिला जज का फूलों की मालाओं से पूरे उत्साह और गर्मजोशी के साथ स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर सभी ने यह आशा व्यक्त की कि माननीय जिला जज के कुशल मार्गदर्शन में बार और बेंच के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध और भी मजबूत होंगे, जिससे न्याय प्रशासन में और अधिक गति एवं कुशलता आएगी।
इस स्वागत समारोह के दौरान यूनाइटेड बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से सचिव अनूप कुमार शर्मा एडवोकेट के साथ अशोक गुप्ता एडवोकेट, प्रमोद लवानिया एडवोकेट, नरेंद्र शर्मा एडवोकेट, रमाकांत दीक्षित एडवोकेट, विवेक पाराशर एडवोकेट, माला गुप्ता एडवोकेट, दीपक नागर एडवोकेट, हेमेंद्र गर्ग एडवोकेट, सुधीर शर्मा एडवोकेट, अभिनव शर्मा एडवोकेट, संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट, अरुण कुमार एडवोकेट, तनीषा शर्मा एडवोकेट, सुमंत चतुर्वेदी एडवोकेट, शानू खान एडवोकेट, अश्वनी खन्ना एडवोकेट, सचिन रघुवंशी एडवोकेट, डिंपल राजपूत एडवोकेट, उर्वशी वर्मा एडवोकेट और सियाराम वर्मा एडवोकेट, कामेश लवानिया एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे। सभी ने नवागत जिला जज को अपनी शुभकामनाएं दीं।