यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन प्रतिभागियों ने बांटा एसिड अटैक महिलाओं का दर्द

Dharmender Singh Malik
4 Min Read

छांव संस्था की छांव में जी रही हैं नई जिंदगी

सभी पीड़ित महिलाएं चलती हैं शीरोज हैंग आउट रेस्टोरेंट कैफे

 

आगरा ।  ताज नगरी में गुरुवार का दिन एसिड अटैक महिलाओं के लिए खास रहा मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन की प्रतिभागियों ने इन सभी महिलाओं से ताजगंज स्थित शीरोज हैंग आउट रेस्टोरेंट में मिलकर इनका दर्द बाँटा और उनके हाथ की बनी हुई कलाकृतियां ली यह सभी पीड़ित महिलाएं छाव संस्था के नीचे अपनी नई जिंदगी जी रही है। गौरतलव है कि हमारे देश में महिलाओं के ऊपर कई तरह के अत्याचार होते रहे हैं इसी से पीड़ित कुछ महिलाएं छांव संस्था के नीचे एसिड अटैक का दंश झेल रही है यह संस्था इस तरह की महिलाओं को अपने पास आश्रय देकर उनकी जिंदगी को सवार रही हैं।

See also  भरतपुर: बयाना थाना पुलिस ने 15 दिन बाद घायल आरोपी को किया गिरफ्तार, एएसपी की गाड़ी को मारी थी टक्कर

इसी क्रम में इस संस्था के प्रयास से ताजगंज क्षेत्र में शीरोज हैंग आउट रेस्टोरेंट भी चलाया जा रहा है सबसे अच्छी बात यह है कि इस कैफे में केवल एसिड अटैक पीड़ित महिलाएं ही काम करती हैं इस संस्था के कार्यों से प्रभावित होकर मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन की प्रतिभागियों ने एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं और संस्था के पदाधिकारी से मिलकर और उनके कार्यों की खूब सराहना की।

पीड़ित महिलाएं मिस यूनिवर्स प्रतिभागियो से मिलकर काफी खुश हुई और उन्होंने उन अपने हाथ से बने हुआ भोजन खिलाया इसके अलावा उन्होंने अपने हाथों से बने हुई कुछ कलाकृतियां भी भेंट की। एसिड पीड़ित महिलाओं की सशक्तिकरण में प्रथम नाम यूके समाजसेवी पावला का आता है यह यूके में इसी तरह की पीड़ित महिलाओं के लिए संस्था बनाकर उनकी मदद करती हैं। इसी कार्य को आगे बढ़ाने के लिए वे भारत में कार्य करना चाहती हैं दूसरी मिस इंटरनेशनल यूके 2023 अलीशा ने भी पीड़ित महिलाओं की मदद करने का संकल्प लिया और मिस यूनिवर्स फाइनिलिस्ट 2023 हैरियट लेने केलडिया का पेज ने भी इसी तरह के कार्यों में अपनी सहभागिता देने का काम किया।

See also  क्या सीएम शिंदे समेत 16 विधायक होंगे अयोग्य? 14 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में बड़े फैसले के आसार

इस कार्यक्रम के अध्यक्ष चुनाव संस्था के फाउंडर आलोक दीक्षित ने की उन्होंने कार्यक्रम के दौरान हमें बताया कि हम इस तरह के पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं हमने इस संस्था की शुरुआत 2013 में की थी शुरुआत होने के बाद बहुत से लोग इससे जुड़ते चले गए और फिर हम लोगों ने जो कार्य करने का वचन व संकल्प लिया था वह आगे बढ़ता जा रहा है एसिड अटैक महिलाओं को नया जीवन देकर उन्हें समाज में आगे ले जाना यह कर हमारा बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है उन्होंने आगे बताया कि समाज में पीड़ित लोगों की मदद करना बहुत अच्छा काम है इससे मन को बहुत खुशी मिलती है

See also  दबंगों ने युवक पर कुल्हाड़ी से बोला हमला गंभीर घायल

इस मौके पर संस्था के दूसरे से फाउंडर आशीष शुक्ला, अजीत सिंह,पी आर ओ अजय तोमर एसिड अटैक पीड़िता उड़ीसा की मानसी,आगरा की मधु रुकैया, औली, बलरामपुर की नगमा सहित कई समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी मुकेश जैन, अनिल शर्मा, प्रोफेसर विजय शर्मा प्रोफेसर प्रियम समाजसेवी पल्लवी महाजन सहित कई पत्रकार व अन्य सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे

See also  माफिया मुख्तर की पत्नी आफसा अंसारी की तलाश जारी, मऊ पुलिस ने गाजीपुर में की छापेमारी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment