उन्नाव (उत्तर प्रदेश): उन्नाव जिले के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर के अंदर चार लोगों की लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पत्नी के सीने पर तकिया मिलने से आशंका जताई जा रही है कि उसकी मुंह दबाकर हत्या की गई है।
थाना क्षेत्र के साहबखेड़ा गांव निवासी अमित (35) खेती करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। रविवार को पड़ोसी गांव रामबक्श खेड़ा में उसकी बुआ के लड़के की शादी थी। अमित के माता-पिता और चार भाई सहित परिवार के अन्य सदस्य रायबरेली जिले के डलमऊ बारात में गए थे। घर पर अमित, उसकी पत्नी गीता (30) और दो बेटियां निधि (6) और खुशी (10) ही थे।
सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे अमित का छोटा भाई अजीत घर आया, लेकिन सभी के अलग-अलग घर होने के कारण वह अपने घर चला गया। कुछ देर बाद टिकरी गांव का एक गल्ला व्यापारी बागड़ गांव में गेहूं खरीदने आया। अमित के घर के पास पेड़ होने के कारण वह वहीं रुककर आराम करने लगा। तभी उसकी नजर अमित के घर के दरवाजे पर लगे जिंगले (छोटा रोशनदान) पर पड़ी, जहां उसे लाल गमछा और उसमें बाल दिखाई दिए।
उसने तुरंत अजीत को इसकी जानकारी दी। दरवाजा खटखटाने पर जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो अजीत छत के रास्ते घर के अंदर दाखिल हुआ और अंदर का भयावह दृश्य देखकर चीख पड़ा। अजीत के अनुसार, उसका भाई अमित गमछे के फंदे से लटका हुआ था। गीता चारपाई पर मृत पड़ी थी, और उसकी एक तरफ बड़ी बेटी और दूसरी तरफ छोटी बेटी का शव था। चौंकाने वाली बात यह थी कि मृतका गीता के सीने पर एक तकिया रखी हुई थी।
इस दर्दनाक घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। थानाध्यक्ष अपनी टीम और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी दीपक भूकर, एएसपी अखिलेश सिंह और सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने भी घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया।
मृतक के पिता उमेशचंद्र ने गांव के ही दूसरे यादव परिवार से चल रही पुरानी मुकदमेबाजी के चलते हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस फिलहाल मामले की गहन जांच में जुटी है। थानाध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि दंपती और उनकी दो बेटियों की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।