व्यापारी स्वाभिमान यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत, गुरुद्वारा गुरु का ताल पर संत बाबा प्रीतमसिंह द्वारा आशीर्वाद स्वरूप सरोपा भेंट

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

आगरा। उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल के द्वारा स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश भर में व्यापारी स्वाभिमान यात्रा निकाली जा रही है यात्रा आज सुबह 11-30 बजे गुरुद्वारा गुरु का ताल पर पहुँचने पर जोरदार स्वागत पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़ो के साथ किया गया । गुरु का ताल गुरुद्वारा पर मीडिया संमवयक एवम व्यापारी नेता बंटी ग्रोवर जो कि ब्रज क्षेत्र में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री भी है और जय पुरसनानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी आगरा व्यापार मंडल के यात्रा को ऊपर दीवान हाल मे ले गए जहां गुरु का ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह द्वारा अरदास कर आशीर्वाद स्वरूप सरोपा भेंट किया।

See also  गांधी प्रतिमा की उपेक्षा पर जय हो संस्था का रोष, जीर्णोद्धार की मांग

बाबा जी द्वारा लंगर घर व लंगर बनाने के स्थान पर ले गये जहां से वह आगरा व्यापार मंडल के द्वारा गुरद्वारे के अतिथि घर ले गये जहां ब्रज रसायन द्वारा जलपान व ठंडाई कीं भी वयवस्था रखी गयी थी वहां सभी ने यात्रा में आये अतिथियों का स्वागत कर जलपान करा यात्रा को रवाना किया ।

इनकी रही उपस्थिति

यात्रा में उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा, सुनील पांडे, महेंद्र जैन मयूर , राजकुमार अग्रवाल मांट वाले, शैलेंद्र शर्मा, टी एन अग्रवाल व गिरिराज अग्रवाल, टी एन अग्रवाल,, अशोक मंगवानी, जय पुरसनानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, कन्हैया लाल राठौड़, नितेश अग्रवाल, भगवान दास बंसल, विष्णु दयाल अग्रवाल, तरूनसिंह, अशोक जैसवानी, प्रदीप अग्रवाल, ब्रज रसायन के राजेन्द्र गुप्ता, समाज सेवी शीतल अग्रवाल, संदीप गुप्ता, राकेश बंसल, राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।

See also  उपराष्ट्रपति ने ताजनगरी के दो भाइयों को दिया हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्टता का पुरस्कार
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment