आगरा, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की अपार संभावनाएं हैं। उनके अनुसार, आगरा का आलू, पेठा और अन्य कृषि उत्पाद वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं, बशर्ते उनका सही ढंग से प्रसंस्करण कर अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में पेश किया जाए। चिराग पासवान शनिवार को एक निजी दौरे पर आगरा में थे, जहाँ उन्होंने केंद्र सरकार की इस क्षेत्र को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
फूड एक्सपो में शामिल होने का आमंत्रण स्वीकार, राष्ट्रीय मंच का भरोसा

शहर में केंद्रीय मंत्री के आगमन पर चैंबर ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान एसोसिएशन ने उन्हें आगामी फूड एक्सपो एंड कॉन्क्लेव 2025 में शामिल होने का आमंत्रण दिया। चिराग पासवान ने न केवल इस आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया, बल्कि आगरा में फूड वैल्यू चेन को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने का भरोसा भी दिलाया।
केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार भगत, मुख्य सलाहकार मनीष अग्रवाल रावी, उपाध्यक्ष नितिन गोयल, संयोजक अपरार्क शर्मा, रिपुदमन सिंह और विकास चतुर्वेदी सहित कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। मंत्री का स्वागत संगमरमर की इनले कला से बने स्मृति चिन्ह और आगरा की विशेष पहचान पेठा भेंट कर किया गया।
लंबित फूड पार्क पर सकारात्मक प्रतिक्रिया, जल्द आएगी ठोस कार्य योजना
राजकुमार भगत ने मंत्री को बताया कि 22, 23 और 24 जून को होटल जेपी पैलेस, आगरा में प्रदेश का पहला फूड एक्सपो एंड कॉन्क्लेव आयोजित होने जा रहा है, जिसमें देशभर के फूड प्रोसेसिंग उद्यमी, स्टार्टअप्स, निवेशक और नीति-निर्माता हिस्सा लेंगे। श्री पासवान ने इस एक्सपो में आने का वादा किया है।
इस दौरान मनीष अग्रवाल ने आगरा में लंबे समय से लंबित फूड पार्क की मांग को एक बार फिर दोहराया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आगरा जैसे रणनीतिक शहर को उपेक्षित नहीं किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार जल्द ही इस दिशा में एक ठोस कार्य योजना लेकर आएगी, जिससे आगरा में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को नई गति मिल सके।
