UP : आप ने आरटीओ को दिया ज्ञापन, अनफिट वाहन से जनता को खतरा

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

आगरा।। आम आदमी पार्टी , आगरा के द्वारा गुरूवार को आरटीओ ऑफिस पर ज्ञापन एवं प्रदर्शन किया गया। अनफिट वाहनों से आम जनता को खतरा बताया और अब तक कई हादसे हो चुके हैं। लगातार हो रही बसों की डग्गेमारी,अनफिट स्कूल वाहन एवं तमाम सरकारी विभागों में नियम के विरुद्ध अनेक वाहन बिना सुरक्षा मानक पूरे किए शहर की सड़कों पर दौड़ रहे हैं। जो कि बेहद खतरनाक हैं और इस तरह के वाहनों से आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है। अभी हाल ही में बिना फिटनेस की स्कूल वैन के रेडिएटर फटने से साढ़े चार साल की छात्रा का पैर झुलस गया।

See also  वृंदावन के आश्रम में कब्जे को लेकर फायरिंग: दो घायल, पुलिस ने मामला दर्ज किया

इसी क्रम में रोज हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए। आरoटीoओo आगरा को नींद से जगाने के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से जोरदार प्रदर्शन किया गया। आरटीओ अरुण श्रीवास्तव एवं आरटीओ (ई) केoडीo सिंह को आम आदमी पार्टी के द्वारा ज्ञापन भी दिया गया।

ब्रज प्रांत अध्यक्ष डॉ हृदेश चौधरी ने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरी नौनिहालों के जीवन एवं स्वास्थ की रक्षा करना है। आज तमाम ऐसे वाहन सड़कों पर चल रहे हैं जिनके ना फिटनेस का पता है और ना बीमा का, ऐसे वाहन बच्चों के साथ-साथ सड़क पर चल रहे आम आदमी के लिए भी खतरा है। परिवहन विभाग को सभी ऐसे वाहनों पर कार्यवाही करनी चाहिए।

See also  आदर्श इण्टर कॉलेज में उप जिलाधिकारी ने किया बहुउद्देशीय सभागार का शुभारंभ

जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि अनफिट स्कूल वाहनों के साथ साथ आगरा के तमाम सरकारी विभागों में 15 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रहीं हैं। उनको रोकने व चालान करने के लिए कोई भी तैयार नहीं है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के अधिकारी सिर्फ दिखावा मात्र करते है। सिर्फ कुछ दिन अभियान चलाते हैं। और बाद में सब कार्यवाही ठंडे बस्ते में चली जाती हैं।

आम आदमी पार्टी ने मांग करी है कि त्वरित प्रतिक्रिया को टीम बनाकर, सूचना मिलने पर ऐसे वाहनों के खिलाफ तत्काल कार्यवाई की जाये। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला महासचिव संजय सिंह, राजेन्द्र वरुण, हर्ष कुमार सिंह, कुशल पाल नादउ,नरेश गुप्ता, विनिश बंसल, अशोक धनग़र,अरुण प्रताप सिंह, आसिफ़ नवाब, यतीनंदन आर्य, अयूब खान, इब्राहिम अब्बास, इरफान सैफी, नरेंद्र सागर, संजय भारती, बंटू सिंह, रवि कुमार, राहुल शंकर, ललित साहनी, कुलदीप, रघुवीर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

See also  खड़ंजा निर्माण में हो रहा गोलमाल, अधीक्षण अभियंता को शिकायत कर कार्रवाई की मांग
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment