UP: 50 लाख की उधारी बनी संजीव की मौत का कारण, तीन आरोपी गिरफ्तार

Shamim Siddique
3 Min Read
UP: 50 लाख की उधारी बनी संजीव की मौत का कारण, तीन आरोपी गिरफ्तार

UP News, फतेहपुर सीकरी: बीते 18 अप्रैल को दूरा मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले फाइनेंसर संजीव कुमार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना पुलिस ने इस मामले में नामजद तीनों आरोपियों को बोलेरो कार सहित गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी ने पूछताछ में बताया कि संजीव कुमार का उस पर 50 लाख रुपये का बकाया था, जिसके चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर संजीव की हत्या कर दी और शव को सड़क पर फेंक दिया था।

गौरतलब है कि 17 अप्रैल को अपने घर से निकले दूरा निवासी संजीव कुमार का शव अगले दिन सुबह दूरा मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला था और उसकी बाइक भी पास ही बरामद हुई थी। इस घटना के बाद मृतक के पिता बने सिंह ने जाजऊ निवासी धर्मेंद्र, लाखन सिंह और पवन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था।

थाना पुलिस ने सर्विलांस टीमों की मदद से कार्रवाई करते हुए बीती रात मंडी गुड़ नहर कोठी के पास से तीनों आरोपियों को उनकी बोलेरो कार के साथ धर दबोचा। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी धर्मेंद्र ने पूछताछ में कबूल किया कि संजीव कुमार का उस पर करीब 50 लाख रुपये बकाया था। संजीव द्वारा बार-बार पैसे मांगने से परेशान होकर उसने अपने भाई लाखन और दोस्त पवन के साथ मिलकर संजीव को रास्ते से हटाने की साजिश रची। योजना के तहत 17 अप्रैल की रात तीनों ने संजीव के साथ पार्टी की और फिर दूरा मार्ग पर उसकी टक्कर मारकर हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए।

प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

आरोपियों के परिजनों का थाने में हंगामा

उधर, इस हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के परिजनों ने बीती रात थाना परिसर में जमकर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके बेटों को कई दिनों से अनावश्यक रूप से परेशान और टॉर्चर किया है।

 

 

Share This Article
Leave a comment