मनीष अग्रवाल
किरावली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधीन बोर्ड परीक्षाओं का आगाज कल गुरुवार से हो जाएगा। किरावली तहसील क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गए हैं। परीक्षा संपन्न कराने हेतु विभागीय इंतजामों को देखा जाए तो देहात क्षेत्र के नवीन परीक्षा केंद्रों की स्थिति मंझधार में है।
विभाग द्वारा मानकों की अनदेखी कर परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिए गए, जबकि उक्त परीक्षा केंद्रों पर सुविधाओं को दुरुस्त कराना जरूरी नहीं समझा। आपको बता दें कि देहात क्षेत्र के अनेकों परीक्षा केंद्र ऐसे हैं, जहां पर क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों का केंद्र बना दिया गया है, जबकि यहां पर उनके बैठने के लिए पर्याप्त फर्नीचर भी मुहैया नहीं है।
बुधवार को परीक्षा को परीक्षा केंद्र संचालक फर्नीचर का इंतजाम करने की कशमकश में जुटे रहे। उधर एसडीएम अनुज नेहरा से वार्ता करने का प्रयास करने पर उन्होंने मीटिंग में होने का हवाला दिया।