गर्भवती महिलाओं की हुई गोदभराई और नवजातों का अन्नप्राशन
आगरा। विकास खंड बिचपुरी अंतर्गत सीएचसी पर सोमवार को एनसीएमयू यूनिट का शुभारंभ प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने फीता काटकर किया। इससे पूर्व उन्होंने सीएचसी पर समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं का सघन निरीक्षण किया। प्रसूताओं से केंद्र पर मिल रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इस दौरान केंद्र परिसर में ही बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित शिविर में कैबिनेट मंत्री द्वारा छह गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, छह अति कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट और दो नवजात बच्चों का अन्नप्राशन किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य केंद्रों पर उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने हेतु प्रतिबद्ध है।
सीएचसी बिचपुरी पर एनसीएमयू यूनिट स्थापित होने के उपरांत नवजात और उसकी माता की उचित देखभाल होगी। कंगारू मदर थेरेपी की मदद से नवजातों को हाइपोथर्मिया समेत अन्य बीमारियों से बचाने में सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि कुपोषण मुक्त भारत बनाने की दिशा में हम अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर धात्री माताओं और गर्भवतियों को उचित पोषण आहार प्रदान किया जा रहा है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख ममता सोनू दिवाकर, प्रतिनिधि यशपाल राणा, एसीएमओ डॉ पीके शर्मा, अधीक्षक डॉ राजवीर सिंह, लोकेंद्र तिवारी, पूजा शर्मा, विमल कुमार चौबे, ऊषा गोस्वामी, शैल कुमारी आदि थे।