UP Crime : पहले प्रेमी ने दी जान तो दूसरे दिन प्रेमिका ने भी मौत को गले लगाया

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
suicide

हरदोई । जिले में प्रेमी के मरने के 24 घंटे बाद प्रेमिका ने भी खुदकुशी कर ली। वेलेंटाइन डे के एक दिन पहले सोमवार को युवक का शव गांव के बाहर एक बाग में पेड़ से लटकता मिला था। उसके अगले ही दिन मंगलवार को युवती का शव उसी बाग में मिला।

बताया जाता है कि इन दोनों का दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक ही गांव के थे, पड़ोसी थे, इसलिए परिवार वाले शादी के खिलाफ थे। साल भर पहले ही परिवार वालों को इनके प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला।

जानकारी के मुताबिक, पिछले साल लड़की के परिजनों ने लड़के पर मुकदमा दर्ज कराया था। वह दो महीने के लिए जेल में था। फिर भी इन दोनों का मिलना जुलना जारी रहा। हालांकि पुलिस तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कर रही है।

See also  दलित बच्चों पर टूटा दबंगों का कहर; बच्चों को गाड़ी से खींचकर जमकर मारपीट, बोले जाति सूचक शब्द, ये है पूरा मामला

मामला माधौगंज थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर जगाई का है। यहां पर रामसागर (22) व नीतू (19) एक दूसरे के पड़ोसी हैं। दोनों बचपन से ही एक दूसरे के साथ रहे हैं। इन दोनों का पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

बताया जा रहा है कि एक साल पहले नीतू के परिजनों को दोनों के अफेयर की जानकारी हो गई। इसके बाद घरवालों ने रामसागर के परिजनों से शिकायत की। दोनों को साथ बैठाकर बात की। एक दूसरे से मिलने के लिए मना किया, फिर भी ये लोग नहीं माने। चोरी-छिपे ये दोनों मिलते जुलते थे। धीरे-धीरे ये बात शादी तक पहुंच गई। रामसागर व नीतू एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवाले इसके खिलाफ थे। उन्होंने पहले ही मना कर दिया था।

See also  उमेशपाल किडनेपिंग केस ब्रेकिंग : अतीक अहमद, असशरफ़ और फरहान समेत सभी 10 आरोपी दोषी करार

पिछले साल सितंबर की बात है। नीतू के घरवालों ने पुलिस में शिकायत कर दी। रामसागर को गिरफ्तार किया गया। उसने दो महीने जेल में काटे। रामसागर की भाभी ने बताया कि जेल में रहने के बाद भी दोनों के बीच मोहब्बत कम नहीं हुई। घर लौटने के बाद भी नीतू से मिलने जाता था। इन सब से परेशान होकर लड़की के घर वालों ने फिर से शिकायत कर दी।

बार-बार थाने के चक्कर काटने से परेशान होकर रामसागर ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव सुबह 10 बजे के करीब गांव के बाहर बाग में पेड़ से लटकता मिला। इधर, प्रेमी की मौत के बाद प्रेमिका नीतू आहत हो गई। सिर्फ एक दिन ही बीते थे, मंगलवार शाम 6 बजे उसी बाग में जाकर नीतू ने भी फांसी लगा ली।

See also  एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर की बायोग्राफी 'अनस्टॉपेबल पर्सूट ऑफ़ प्रोग्रेस’ पुस्तक का दुबई में विमोचन

See also  एलाऊ थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध शराब का कारोबारी 30 लीटर अवैध शराब बरामद, 600 लीटर लहन कराया नष्ट
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.