मैनपुरी के बदमाश को लेकर फिरोजाबाद आई थी पुलिस
फिरोजाबाद। चोरी के माल खरीदने वाले ज्वैलर्स की तलाश में गुडगांव पुलिस रविवार रात एक आरोपी को साथ लेकर फिरोजाबाद पहुंची। उत्तर पुलिस के साथ गुडगांव पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की तलाश करने के साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले ज्वैलर्स की तलाश की। लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी। गुडगांव पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। वहीं चर्चा है कि पुलिस दो युवकों को साथ ले गई है।
थानाध्यक्ष उत्तर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मैनपुरी निवासी एक युवक को गुडगांव जिले के सेक्टर 68 की पुलिस एक आरोपी को लेकर रविवार शाम को आई थी। पुलिस जिस आरोपी को लेकर आई था, वह मैनपुरी जिले का रहने वाला है। उसने अपने साथियों के साथ गुडगांव में चोरी की 43 घंटनाओं को अंजाम दिया है।
गुडगांव पुलिस ने पकड़े आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया चोरी की घटनाओं को उसने साथियों के साथ अंजाम दिया था। एक साथी फिरोजाबाद का रहने वाला है। इसके साथ ही चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषण फिरोजाबाद में एक ज्वैलर्स के यहां बेचे गए हैं। इस पर आरोपी युवक को गुडगांव पुलिस रविवार को फिरोजाबाद लेकर पहुंची।
उत्तर थाना पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराने के साथ ही जलेसर रोड स्थित झलकारी नगर में दबिश दी गई। लेकिन वहां पकड़े गए आरोपी का साथी नहीं मिल सका। इसके बाद ज्वैलर्स की तलाश की गई। लेकिन आरोपी ज्वैलर्स के बारे में भी सही जानकारी नहीं दे सका। इसके चलते पुलिस वैरंग लौट गई। वहीं क्षेत्र में चर्चा है कि गुडगांव पुलिस दो लोगों को अपने साथ ले गई है।
Advertisements