शिवम गर्ग
घिरोर / मैनपुरी क्षेत्र के विश्राम सिंह पुत्र शाहवीर ब मंजीत सिंह निवासी नगला भागीरथ एक युवक को खुद ही पकड़ कर थाने लाए और बताया कि यह एक शातिर व्यक्ति है । पूछताछ में उसने अपना नाम कलीम पुत्र लियाकत अली निवासी विक्रमपुर वार्ड नंबर 6 कोतवाली देहात जनपद भिंड मध्यप्रदेश बताया ।
पीड़ित विश्राम सिंह ने बताया कि वह कस्बे की सब्जी मंडी स्थित बैक ऑफ इंडिया में 36 हजार रुपए जमा करने लिए आए थे। यहां पर पहले से ही घात लगाए बैठे उपरोक्त शातिर दोनो युवकों ने कहा कि आप कहां खिड़की पर लाइन में लगे रहोगे लाओ मैं एटीएम मशीन में पैसे जमा कर दूंगा और यह कहकर मुझसे 36000 रुपए ले लिऐ। और झूठा दिखावा करते हुए अपने साथी आसिफ को पैसे दे दिए और उसे बैंक से तेजी से बाहर भगा दिया । इसी समय चिल्लाते हुए विश्राम सिंह व उनके पुत्र मंजीत ने उसके साथी कलीम को पकड़ लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
कलीम से पुलिस ने तीन हज़ार रुपए सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मीडिया से बातचीत में क्षेत्राधिकारी कुरावली संजय वर्मा ने बताया कि अभियुक्त कलीम का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है और इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देता रहा है ।