UP Crime News: प्रेम संबंध में बाधक बनने पर हुई अल्तमश की हत्या, गिरफ्तार

Dinesh Vashishtha
4 Min Read
UP Crime News: प्रेम संबंध में बाधक बनने पर हुई अल्तमश की हत्या, गिरफ्तार

फिरोजाबाद के नारखी थाने में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने प्रेम संबंध में बाधक बनने पर हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें।

फिरोजाबाद। थाना नारखी चित्र में  प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर युवक की गला रेत कर हत्या की गई थी। पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।  थाना नारखी के गांव साहपुर ने 13 नवंबर को एक युवक का सिरकटा शव बरामद हुआ था। बाद में उसकी पहचान अल्तमस  पुत्र आमिर अली निवासी वाल्मीक वाली गली थाना रामगढ के रूप में उसके परिजनों ने की थी।
प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह थाना नारखी, सर्वेलेंस प्रभारी अमित तोमर तथा एसओजी प्रभारी दीपक तिवारी ने अपनी टीमों के साथ हत्याकांड के दो अभियुक्तों को दाऊदयाल स्टेडियम के पास दौलतपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने जीशान कुरैशी पुत्र इरफान निवासी 16/2 कश्मीरी गेट थाना रामगढ तथा एक बालअपचारी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने  घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल,जीशान कुरैशी के घटना के समय पहने हुए कपडे व चप्पल, एक छुरा बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त जीशान ने पुलिस को बताया वह एक लडकी से प्रेम करता था। उसी लड़की साथ शादी करना चाहता था। अल्तमश ने ने एक माह पूर्व मेरी प्रेमिका के भाई से मेरी शिकायत की थी। वह उसकी बहिन के बारे मे उल्टी सीधी बातें करता था। बहन को इशारे करता था। उससे अपनी शादी कराने की बात कहता था।
अभियुक्त का मानना था अल्तमश ऐसा ही करता रहेगा तो उसकी शादी प्रेमिका से नहीं होंने देगा। तब उसे रास्ते से हटाने का मन बनाया।  अल्तमश शराब पीने का आदी था। उसने अल्तमश को शराब पीने के बहाने आशाबाद चौराहे पर बुलाया। उसने अल्तमश को शराब पिलाई।  उस रात  दाँव नही लग सका। अगले दिन  13 नवंबर को उसने  अपने साथी किशोर (बालअपचारी) को अपने साथ लिया। अल्तमश को फोन कर शाम को बरी का नगला पर बुलाया। वहा से वह लोग  अल्तमश को भाई की सैलई की पुलिया के ठेके से शराब लेकर साती रोड स्थित कैंटीन पर गए।  उन्होंने वहा अल्तमश को शराब पिलवाई।
जब वह  शराब के नशे मे हो गया तब वह साथी किशोर को अल्तमश के साथ कैंटीन के बाहर छोडकर घर गया। घर से छुरा लेकर तुरन्त वापस आया। नशे मे चूर अल्तमश को बाइक पर बीच में बैठाकर जलेसर रोड पर लेकर आया। उसने बताया शाहपुर गाँव से आगे निकलकर एकान्त में सडक किनारे बने सफेद रंग की समाधी के पास अल्तमश को खींचकर ले जाकर उल्टा पेट के बल गिरा लिया।  साथी किशोर ने उसके हाथ पकड लिये थे। उसने  अल्तमश की गर्दन के नीचे पैर रखकर उसका गला छुरे से काटकर सर गर्दन से अलग कर दी। गर्दन काटने से पहले मैंने अल्तमश की शर्ट उतार दी थी। तथा उसकी एक चप्पल रास्ते में कहीं गिर गयी थी।
अल्तमश के सिर को वह अलग फेंकने के लिए ले जा रहा था। उसी दौरान  जलेसर की तरफ से वाहन आ गया।  रोशनी देखकर मैं अल्तमश के सिर को वहीं कुछ दुरी पर छोडकर अपने साथी के साथ भाग गया। गर्दन काटते समय मेरी उल्टे पैर की चप्पल अल्तमश की गर्दन के नीचे थी। जो बहुत अधिक खून मे सन गयी थी इसलिए मैंने अपनी बाँये पैर की चप्पल को अल्तमश के गर्दन के पास ही छोड दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *