कौशांबी,उत्तरप्रदेश। कौशांबी जिले के सिराथू कस्बे में एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। एक नवविवाहिता (New Bride) की घर में घुसकर गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी बलवीर सिंह पटेल को पुलिस ने एक मुठभेड़ (Encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी थी। पुलिस और SOG टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा, जिसके पैर में गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या था मामला?
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे के वार्ड नंबर-11 की है। यहां रहने वाली 23 वर्षीय अंजली पटेल की हत्या बुधवार शाम को उस समय कर दी गई, जब वह घर पर अकेली थी। उसके सास-ससुर खेत में धान कटवा रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शाम लगभग 6 बजे आरोपी बलवीर सिंह पटेल बाइक पर सवार होकर अंजली के घर पहुंचा। उसने एक धारदार हथियार (Sharp Weapon) से अंजली के गले पर कई वार किए और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। अंजली की शादी मात्र 6 महीने पहले हुई थी और उनके पति दिल्ली में एक प्राइवेट जॉब करते हैं।
एनकाउंटर के बाद हुई गिरफ्तारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी राजेश कुमार ने मामले के जल्द खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया। मोबाइल सर्विलांस (Mobile Surveillance), सीसीटीवी कैमरों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान बलवीर सिंह पटेल के रूप में की।
गुरुवार को पुलिस और SOG टीम ने बलवीर सिंह पटेल को निहालपुर के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हत्या की वजह: टूटा हुआ प्रेम संबंध
डीएसपी सिराथू ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतका अंजली का शादी से पहले आरोपी बलवीर से प्रेम संबंध था। दोनों आपस में बातचीत भी करते थे।
पूछताछ में आरोपी बलवीर ने बताया अंजली से मेरी शादी तय हुई थी, मगर किसी कारणवश यह टूट गई। शादी टूटने के बाद अंजली की शादी दूसरी जगह हो गई। शादी के बाद अंजली ने बलवीर से दूरी बना ली, जिससे वह नाराज था। इसी नाराजगी के चलते वह अक्टूबर में दिल्ली से गांव आ गया। दोनों के बीच मोबाइल पर बात हुई और फिर गुस्से में आकर बलवीर अंजली के घर पहुंचा और उसे मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने हत्यारोपी बलवीर सिंह पटेल के पास से मृतका का मोबाइल, हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, एक अवैध तमंचा, दो कारतूस और वह बाइक बरामद की है, जिसका इस्तेमाल उसने अपराध के लिए किया था।