UP Crime News : हिस्ट्रीशीटर ने टीम पर की अंधाधुंध फायरिंग, पुलिसवाले की मौत, इलाके में हड़कंप

4 Min Read

कानपुर: कन्‍नौज में हिस्‍ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्‍ना यादव की गोली से घायल सिपाही सचिन राठी की कानपुर के अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सिपाही की जांघ में गोली लगी थी। रात करीब दो बजे के आसपास उसने दम तोड़ दिया। कन्‍नौज के विशुनगढ़ थानाक्षेत्र के धरनीधरपुर नगरिया गांव में सोमवार को वारंट लेकर पहुंची पुलिस टीम पर पूर्व प्रधानपति और हिस्ट्रीशीटर ने ताबड़तोड़ 30 राउंड फायरिंग कर दी थी। गोली लगने से घायल सिपाही की हालत को देखते हुए को डॉक्टरों ने उन्‍हें कानपुर रेफर कर दिया था। चार घंटे चली मुठभेड़ में पुलिस ने भी दस गोलियां दागीं। आरोपित और उसके बेटे को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

धरनीधरपुर नगरिया की पूर्व प्रधान श्यामादेवी के हिस्ट्रीशीटर पति अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव के खिलाफ छिबरामऊ कोतवाली समेत कई थानों में 20 से अधिक मुकदमे हैं। सोमवार शाम करीब चार बजे छिबरामऊ कोतवाली और विशुनगढ़ थाने की पुलिस हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने पहुंची। पुलिस दरवाजा खुलवाने की कोश़िश कर ही रही थी कि तभी घर के अंदर से अचानक फायरिंग शुरू हो गई। पुलिसकर्मी इधर-उधर भागे, लेकिन एक गोली विशुनगढ़ में तैनात सिपाही सचिन राठी के पैर में जा लगी। सिपाही को सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया, जहां से कानपुर रेफर कर दिया गया। आधी रात के बाद दो बजे के आसपास सचिन राठी ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पोस्‍टमार्टम के बाद उनके शव को कन्‍नौज लाया जाएगा जहां पुलिस उन्‍हें सलामी दी जाएगी। सिपाही के परिवार के लोग कानपुर पहुंच गए हैं।

कन्‍नौज के एसपी अमित कुमार आनंद, एएसपी डॉ. संसार सिंह, सीओ सदर डॉ. प्रियंका बाजपेई के साथ कई थानों की फोर्स पहुंची और बदमाश के घर को 300 मीटर की दूरी पर घेर लिया था। चार घंटे तक घर के अंदर से करीब 30 राउंड फायरिंग की गई जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। अंधेरा होने पर हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव और उसके बेटे टिंकू ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी फायरिंग में दोनों के पैरों में गोली लगते ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। एसपी अमित कुमार आनंद के अनुसार, घर के अंदर से बाप-बेटे दोनों ने गोलियां चलायीं और पूर्व प्रधान पत्नी श्यामादेवी ने भी साथ दिया। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों के पास से दो तमंचे और घर से एक डबल बैरल रायफल व बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।

हिस्ट्रीशीटर अशोक ने गांव के बाहर खेत में आलीशान मकान बना रखा है, जिसमें चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। आशंका है कि घर के अंदर से वह सारी गतिविधियां देख रहा था। पुलिस की मानें तो जिस तरफ भी टीम का मूवमेंट होता था, वह उसी तरफ गोली चलाता रहा। पुलिस के मुताबिक मुन्ना यादव का क्षेत्र में इतना दबदबा है कि उसके खिलाफ कोई मुंह खोलने की हिम्मत नहीं करता। इस चुनाव से पहले उसने दबंगई के बल पर पत्नी को ग्राम प्रधान बनवाया।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version