UP Crime News : कलयुगी बेटे ने अपने पिता को गोली मारकर सुला दिया मौत की नींद

admin
By admin
2 Min Read

मुजफ्फरनगर। किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद कलयुगी बेटे ने अपने पिता को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया है। इस दौरान बहन को डरा धमका कर आरोपी उसे कमरे में बंद करके मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार हुए आरोपी की तलाश कर रही है।

मंगलवार को जनपद मुजफ्फरनगर के भौंराकलां थाना क्षेत्र के करौदा महाजन में बाप बेटे के बीच हुई कहासुनी को बडा रूट देते हुए बेटे ने अपने पिता को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया है। बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाले शिवराज की सोमवार की रात किसी बात को लेकर अपने बेटे सूरज के साथ कहासुनी हो गई थी। रात में हुई इस घटना को बेटे ने मंगलवार को बडा रूप देते हुए अपने पिता का गोली मारकर मर्डर कर दिया। इस दौरान मौके पर पहुंची बहन को डरा धमकाकर आरोपी सूरज उसे कमरे में बंद करके मौके से भाग निकला। गोली चलने की आवाज को सुनकर दौड़धूप करते हुए मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि शिवराज जमीन पर पड़ा हुआ है और उसके शरीर से खून बह रहा है।

See also  निकाय चुनाव-पहले चरण का मतदान आज, 23 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर डरी-सहमी बहन को दरवाजा खोलकर बाहर निकाला गया। पुलिस मामले की छानबीन करते से गोली मारकर फरार हुए आरोपी की तलाश में दौड़ धूप कर रही है। मर्डर की इस वारदात के सिलसिले में शिवराज के छोटे भाई थाने पर तहरीर देकर अपने भतीजे सूरज के खिलाफ भाई की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

See also  अलीगंज में धूमधाम से मनाया गया दशहरा, रावण का हुआ दहन
Share This Article
Leave a comment