UP Crime News : जमीनी विवाद को लेकर महिला को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

3 Min Read

पट्टे की जमीन को लेकर चल रहा था पुराना विवाद

ग्राम प्रधान के द्वारा कई बार किया गया था फैसला

2 दिन पूर्व हुआ था धान की फसल को काटने को लेकर विवाद, पुलिस ने नहीं की थी कोई सुनवाई

मैनपुरी। भले ही उत्तर प्रदेश सरकार भूमाफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम कर रही हो लेकिन जनपद मैनपुरी में आज भी भू माफिया का बोलबाला है। जिसको लेकर आए दिन जमीनी झगड़े सामने आते रहते हैं। यहां तक जमीनी रंजिश को लेकर कई लोगों को मौत का सामना भी करना पड़ा है।

4 11 UP Crime News : जमीनी विवाद को लेकर महिला को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

ऐसा ही एक मामला जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव क्षेत्र के ग्राम रामनगर में देखने को मिला है। जहां पट्टे की जमीन को लेकर कई वर्षों से चले आ रहा विवाद का मामला थामें नहीं थम रहा था। कई बार शिकायत करने के बावजूद पीड़िता को न्याय नहीं मिल सका। जिसके चलते खेत में उगाई जा रही जब फसल को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। 2 दिन पूर्व धान की फसल को लेकर हुए विवाद की तहरीर पीड़िता ने थाना भोगांव मैं दी थी। लेकिन हलका इंचार्ज ने दी तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया और कुछ ही दूरी पर ले जाकर आरोपी से धन उगाई कर छोड़ दिया। जिसके परिणाम स्वरूप पीड़िता रेखा देवी पत्नी कैलाश चंद बाथम उम्र 48 वर्ष को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा ।

आरोप है कि गांव निवासी सर्वेश कुमार व रेखा देवी के मध्य जमीनी विवाद चल रहा था जिसको लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। दोपहर 3:30 बजे के लगभग रेखा देवी अपने घर के बाहर बने बरामदे में बाहर सो रही थी। तभी किसी ने उसकी गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी।

घटना की सूचना थाना भोगांव पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित मृतिका के शव का पंचनामा भरकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही घटना के संबंध में जांच पड़ताल में जुड़ गई है। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने स्थानीय पुलिस को हत्या का खुलासा व आरोपी को गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश दिए है।

Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार ।
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version