UP Crime News: युवक ने पुलिस और पत्नी से तंग आकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में 2 सिपाहियों सहित 5 पर आरोप

BRAJESH KUMAR GAUTAM
5 Min Read
UP Crime News: युवक ने पुलिस और पत्नी से तंग आकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में 2 सिपाहियों सहित 5 पर आरोप

फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश: फर्रुखाबाद जिले के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम गुतासी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 25 वर्षीय दिलीप कुमार (पुत्र राम रईस) ने अपनी पत्नी और पुलिस से कथित तौर पर परेशान होकर सोमवार रात अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजनों ने देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि दिलीप कुमार ने मरने से पहले अपनी पैंट पर एक सुसाइड नोट लिखा है। इस नोट में उसने अपनी पत्नी द्वारा शिकायत करने पर पुलिसकर्मी यशवंत यादव और महेश उपाध्याय पर मारपीट करने और ₹50,000 की मांग करने का गंभीर आरोप लगाया है।

सुसाइड नोट में 2 सिपाही और 3 रिश्तेदार नामित

सुसाइड नोट में दिलीप ने स्पष्ट रूप से लिखा है कि दो सिपाहियों ने उससे मारपीट की और पैसे लेकर समझौता करवाया। इस मामले में पुलिस ने दो सिपाहियों सहित 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। जिन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, उनमें दिलीप के ससुर बनवारी लाल, साला राजू, जीजा रजनेश राजपूत, और हथियापुर पुलिस चौकी के सिपाही यशवंत यादव व महेश उपाध्याय शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

See also  संगम नोज: कुंभ मेले का केंद्र बिंदु, क्यों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से वहां न जाने की अपील की.

दिलीप के पिता राम रहीश ने थाना मऊदरवाजा पुलिस को लिखित शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने अपने पुत्र द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट का उल्लेख किया है। उन्होंने बताया कि दिलीप का अपनी पत्नी नीरज से विवाद चल रहा था, जिसके संबंध में नीरज ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया था। राम रहीश के मुताबिक, पुलिस ने सोमवार को दिलीप को हथियापुर चौकी पर बुलाया था, जहां पर सिपाही यशवंत यादव ने ₹50,000 की मांग की। बाद में सिपाही महेश उपाध्याय ने कथित तौर पर ₹40,000 लेकर दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। इसके बाद दिलीप अपने पिता के साथ घर लौटा और फिर आत्महत्या कर ली।

परिजनों का हंगामा, पुलिस की तत्काल कार्रवाई

सुबह जब परिजनों को दिलीप की आत्महत्या की जानकारी हुई, तो उन्होंने जमकर हंगामा किया और शव को काफी देर तक उठने नहीं दिया। घटना की सूचना मिलने पर भाजपा नेता और सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे राहुल राजपूत भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि परिजनों के हंगामे को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में दो सिपाहियों सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

See also  राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय कहानी प्रतियोगिता का आयोजन आगरा में

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, “नगला छेदा (गुतासी) में पति-पत्नी के बीच विवाद था। पत्नी द्वारा थाना मऊदरवाजा पुलिस को तहरीर दी गई थी, जिसमें मारपीट का आरोप था। पत्नी के मायके पक्ष के लोग भी आ गए थे और उसके बाद दोनों पक्षों का चौकी पर समझौता करा दिया गया था। बाद में महिला के पति ने घर जाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड नोट में उसने पांच लोगों के नाम लिखे हैं जिसमें पत्नी के पिता, भाई और उसका जीजा शामिल हैं। दो पुलिसकर्मियों का भी सुसाइड नोट में दिलीप ने उल्लेख किया है। इस संबंध में तत्काल एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।”

See also  झांसी: रेल कर्मचारियों का मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन, 67 सूत्रीय मांगों पर जताया आक्रोश

बरेली में छात्र ने किया सुसाइड

इसी बीच, उत्तर प्रदेश के बरेली से भी आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। बिहार का रहने वाला 22 वर्षीय मोहम्मद ओवैस बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के मदरसा सेंटर ऑफ इस्लामिक स्टडी जामीपुर रजा में ‘अलमियत’ की पढ़ाई कर रहा था। वह मदरसा परिसर में बने हॉस्टल के कमरा नंबर 87 में रहता था। मंगलवार को जब उसके साथी कमरे से बाहर गए, तब उसने आत्महत्या कर ली। जब साथी कमरे में लौटे, तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। मदरसा प्रशासन और छात्रों में इस घटना से हड़कंप मच गया है। सीबीगंज थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

 

See also  राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय कहानी प्रतियोगिता का आयोजन आगरा में
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement