एटा। थाना बागवाला पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को अवैध पिस्टल और कारतूस सहित पकड़ा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बागवाला पुलिस द्वारा उपदेश यादव पुत्र रामरहीश निवासी ग्राम शाहपुर थाना बागवाला जनपद एटा को एक अवैध पिस्टल व 04 जिन्दा कारतूस 32 बोर एवं जिंदा कारतूस सहित गांव के पास से पकड़ा है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी क्या युवक चोरी की लाइसेंसी पिस्टल लेकर घूम रहा है। युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।