झांसी । जिले के उल्दन थाना परिसर में रविवार को एक युवक ने चाकू से अपना गला काट लिया। उसे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। युवक चोरी के मामले में नामजद था। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई।
पुलिस के अनुसार उल्दन थाना क्षेत्र के बिजना गांव के रहने वाले विनोद अहिरवार दिल्ली में परिवार के साथ काम करने गया था। 18 जनवरी की रात को उसके मकान का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के गहने चुराकर ले गए थे। लगभग 80 हजार रुपए की चोरी हुई थी। दिल्ली से आकर विनोद ने 21 जनवरी को उल्दन थाने में चोरी का केस दर्ज कराया था।
शक गांव के पुष्पेंद्र अहिरवार (24) पुत्र राजाराम पर जताया था। एसपी सिटी राधेश्याम राय का कहना कि मामले की विवेचना दरोगा रामकरण चौधरी कर रहे थे। उन्होंने पुष्पेंद्र को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था। वह दो लोगों जीवन और अंकित के साथ थाने आया था।
पूछताछ शुरू भी नहीं हुई थी कि उससे पहले ही वह बाथरुम जाने की बात कहकर थाने के गेट पर गया। वहां अपने साथ लाए चाकू से गला काट लिया। इसके बाद पुलिस उसे सीधे झांसी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची।
