UP: डायल 112 सिपाही पर गंभीर आरोप – छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती को छत से फेंका, UP पुलिस की वर्दी पर दाग

Jagannath Prasad
4 Min Read
UP: डायल 112 सिपाही पर गंभीर आरोप - छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती को छत से फेंका, UP पुलिस की वर्दी पर दाग

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां छेड़छाड़ का विरोध करने पर डायल 112 के एक सिपाही ने कथित तौर पर एक युवती को छत से फेंक दिया। परिजनों का आरोप है कि इस घटना में लड़की की रीढ़ की हड्डी टूट गई है और उसका एक पैर भी फ्रैक्चर हो गया है। पीड़िता को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने सिपाही पर उनके साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया है।

क्या है पूरा मामला?

लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले लालपुर इलाके में यह सनसनीखेज वारदात हुई है। पीड़िता ने बताया कि डायल 112 का सिपाही मुकेश यादव की गलत नजर उस पर थी। वह कई बार आते-जाते उसका हाथ पकड़ लेता था, जबरन रास्ता रोकता था और उससे गंदी बातें करता था।

See also  झाँसी में कांग्रेस का 'संगठन सृजन अभियान' शुरू: बूथ स्तर तक मज़बूती पर ज़ोर

छेड़खानी के विरोध पर दिया धक्का

पीड़िता ने बताया कि इन सब से तंग आकर उसने सिपाही की पत्नी कुमकुम यादव से शिकायत की, जिसके बाद उन दोनों (सिपाही और उसकी पत्नी) से उसकी कहासुनी हो गई। इसके बाद पति-पत्नी पीड़िता के पास आए और घटना के सबूत मांगने लगे। पीड़िता के अनुसार, इसी बीच कुमकुम ने उसे तुरंत थप्पड़ मार दिया और फिर दोनों पति-पत्नी उसे धमकाने लगे।

पीड़िता का आरोप है कि जब उसने उन लोगों का विरोध किया, तो उन्होंने उसे दो मंजिला मकान से नीचे फेंक दिया। साथ ही, उसके घरवालों से बदतमीजी करते हुए सिपाही और उसकी पत्नी ने मारपीट भी की।

See also  डायट आगरा पर शिक्षकों के प्रशिक्षण का हुआ सुखद समापन

परिजन के गंभीर आरोप और पुलिस की कार्रवाई

परिजनों का आरोप है कि लड़की को छत से फेंकने की वजह से उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है और एक पैर भी फ्रैक्चर हो गया है। उसे लखनऊ के ही राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। लड़की के पिता ने बताया कि उनका परिवार पिछले लगभग 1 साल से लालपुरवा इलाके में किराए के मकान में रह रहा है और इसी फ्लोर के सामने किराए पर एक सिपाही दंपति भी रहता है।

पिता ने आरोप लगाया कि सिपाही मुकेश यादव ने उनकी बेटी के साथ कई बार गलत व्यवहार किया और विरोध करने पर वह हमेशा अपनी वर्दी का रौब झाड़ता था। बेटी द्वारा सिपाही की पत्नी से शिकायत करने के बाद, बौखलाए सिपाही, उसकी पत्नी और उसके साले अंकित यादव ने बेटी से मारपीट करते हुए उसे छत से फेंक दिया। जब वह मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई।

See also  प्राथमिक विद्यालय मुरलीधरपुर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

घटना के बाद पीड़ित परिवार ने आरोपी सिपाही के खिलाफ थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है। मामले की जानकारी देते हुए बीबीडी थाने की पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सबूतों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

 

See also  जल्द ही जाम मुक्त होंगे प्रयागराज के सभी मार्ग, MP और UP के DGP ने तैयार किया खास प्लान
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement