वाराणसी : अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर G-20 निपुण भारत शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन वाराणसी के सनबीम वरुणा के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के 75 जनपदों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
आगरा की शिक्षिका श्रीमती पूजा शर्मा को उनके शिक्षा के क्षेत्र में नवोन्मेशी प्रयासों, शिक्षा में आईसीटी का प्रयोग, छात्र नामांकन में वृद्धि, नुक्कड़ नाटकों के द्वारा सामुदायिक जागरूकता एवं निपुण दक्षताओं को प्राप्त करवाने के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों के लिए यूपी एडूलीडर्स सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हिमांशु नागपाल, आईएएस, जिलाधिकारी वाराणसी, विशिष्ट अतिथि डॉ सत्य प्रकाश त्रिपाठी, एडी बेसिक मंडल वाराणसी, भारत की अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलम मिश्रा एवं कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान प्राप्त डॉक्टर सर्वेश मिश्रा थे।
श्रीमती पूजा शर्मा वर्तमान में आगरा के विकासखंड अकोला के प्राथमिक विद्यालय खेड़िया प्रथम की प्रधान प्रभारी प्रधानाध्याय विकास हैं। उन्होंने अपने स्कूल में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कई नवाचार किए हैं। उन्होंने स्कूल में आईसीटी का प्रयोग बढ़ाया है। उन्होंने छात्र नामांकन में वृद्धि के लिए अभियान चलाया है। उन्होंने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया है। उन्होंने निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों को विभिन्न प्रकार की दक्षताओं को प्राप्त करने में मदद की है।
श्रीमती पूजा शर्मा के सम्मान पर शिक्षा जगत में हर्ष की लहर है। उन्होंने अपने प्रयासों से दिखाया है कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करना संभव है।