UP सरकार ने की कार की उम्र तय, कहीं आपकी गाड़ी की भी तो नहीं हो गई Retirement Age!

Dharmender Singh Malik
4 Min Read

यूपी में स्‍क्रैप पॉलिसी के लागू होने के बाद जहां आपको पुराने वाहन पर रोड टैक्‍स में छूट मिल पाएगी वहीं दूसरी ओर इससे राज्‍य में नौकरी के भी नए अवसर पैदा होंगे.

क्‍या आपके पास भी कोई ऐसी कार है जो 15 साल पुरानी है, अगर है तो समझ लीजिए कि उसके Retirement Age आ गई है. यूपी सरकार ने 15 साल पुरानी गाडि़यों के स्‍क्रैप सेंटर जाने का रास्‍ता साफ कर दिया है. योगी आदित्‍यनाथ सरकार की कैबिनेट ने वाहनों की स्‍क्रैप पॉलिसी को मंजूरी दे दी है. इस पॉलिसी के तहत अब राज्‍य में स्‍क्रैप सेंटर खोले जा सकेंगे जहां 15-20 साल पुराने वाहनों को स्‍क्रैप किया जा सकेगा. सरकार ने कहा है कि 15 साल से पुरानी गाड़ी को स्‍क्रैप कराते हैं तो उनकी पैनल्‍टी पर 50 प्रतिशत तक राहत दी जाएगी और 20 साल से ऊपर के वाहनों को सरकार ने 75 प्रतिशत से ज्‍यादा रिबेट देने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है. इस पॉलिसी के जरिए सरकार का मकसद है राज्‍य में से 15 से 20 साल पुराने वाहनों को हटाया जाए और प्रदूषण में भी कमी लाई जा सके. अगर

See also  Income Tax: नई टैक्स व्यवस्था में है बड़ा खेल, ये लोग उठा पाएंगे तगड़ा लाभ, आइये जाने क्या खेल है

जानिए कितने सरकारी वाहन होंगे स्‍क्रैप
दरअसल वाहनों की इस स्‍क्रैपिंग पॉलिसी को केन्‍द्र सरकार लेकर आई थी जिसके तहत 15-20 साल से ऊपर के वाहनों को सड़कों से हटाया जा सके. इसके बाद इस पॉलिसी को सभी राज्‍यों को अपने वहां भी पास कराना था. इसी कड़ी में यूपी सरकार ने आज इसे कैबिनेट से अप्रूवल दे दिया है. इसकी जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इसके बाद अब यूपी में खुद 5000 सरकारी वाहनों को भी स्‍क्रैप किया जा सकेगा. इस पॉलिसी के तहत सभी तरह के वाहनों को स्‍क्रैप किया जा सकेगा. इसमें प्राइवेट, कमर्शियल और सरकारी वाहन शामिल होंगे.

See also  आगरा: सिंचाई विभाग में खेला गया डबल गेम; किसानों के हक पर डाका डालकर हरियाणा को बेचा गया पानी, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, जेडीसी जांच में खुलेंगे राज

स्‍क्रैप पॉलिसी से क्‍या होगा फायदा
यूपी की योगी सरकार ने जिस स्‍क्रैप पॉलिसी को आज मंजूरी दी है उससे सबसे बड़ा फायदा यूपी पुलिस को होने जा रहा है. क्‍योंकि यूपी पुलिस के थानों में कई वाहन ऐसे हैं जो पिछले कई सालों से पड़े हुए हैं लेकिन सरकार की किसी पॉलिसी के न होने के कारण उन्‍हें नष्‍ट किए जाने का कोई तरीका नहीं था. यही नहीं यूपी में अभी अनुमान के अनुसार ऐसे वाहन बड़ी संख्‍या में हैं जो अपनी उम्र पूरी कर चुके हैं. इस पॉलिसी के आने के बाद उन सभी को नष्‍ट किया जा सकेगा.

See also  अनदेखी:नॉन एचआरए से एचआरए विद्यालय भेजे गए शिक्षकों के निरस्तीकरण में खेल

नए पार्ट्स के दामों में होगी कमी
जानकार कहते हैं कि जब पूरे देश में स्‍क्रैप सेंटर खुल जाएंगे उसके बाद बड़ी संख्‍या में वाहनों के डिस्‍पोज होने के बाद मेटल के दामों में भी कमी होने की संभावना है. यही नहीं आज मौजूदा समय में हम देख रहे हैं कि जो वाहन अपनी उम्र को पूरी कर चुके हैं वो फिर भी चल रहे हैं. लेकिन एक बार स्‍क्रैप होने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में भी तेजी आने की उम्‍मीद है.

See also  ईंट भट्टे की जमीन को लेकर सादाबाद में हो सकता है देवरिया जैसा कांड!
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement