UP News : 15 IPS transfer, योगी सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

इन 15 आईपीएस अधिकारियों के किए गए हैं ट्रांसफर……

एन रविंदर एडीजी पुलिस मुख्यालय बनाए गए हैं। इसके साथ डीजीपी के जीएसओ का भी चार्ज रविंदर को दिया गया है।

वहीं अमित चंद्रा एडीजी पीटीसी मुरादाबाद बनाए गए, रामलाल वर्मा आईजी ईओडब्ल्यू बनाए गए, अनिल कुमार आईजी पीएसी पूर्वी जोन बने, रामकृष्ण भरद्वाज प्रमोशन के बाद बस्ती के आईजी बनाए गए हैं।

रविंद्र गौड़ गोरखपुर जोन में आईजी पद पर प्रमोट, सुभाष दुबे भी प्रमोशन के बाद आईजी ट्रैफिक बनाए गए हैं।

अखिलेश कुमार आईजी आजमगढ़ पद पर प्रमोट, केशव चौधरी एडिश्नल सीपी आगरा पर प्रमोट, अनीस अंसारी भी आईजी पद पर प्रमोट हुए, चनप्पा भी वाराणसी में एडिश्नल सीपी पर प्रमोट, दिनेश कुमार पी ACP गाजियाबाद पद पर प्रमोट, ब्रजेश कुमार मिश्रा एसपी पीटीएस सुल्तानपुर बने, बबलू कुमार डीआईजी एंटी करप्शन बनाए गए, आशुतोष शुक्ला एसपी रेलवे मुरादाबाद बने हैं।

See also  आगरा: उटंगन और खारी नदियां जलविहीन, जल संचय संरचनाएं निष्प्रयोज्य, धूल नियंत्रण पर संकट

See also  पैदल गस्त के नाम पर हो रहा है खेल
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment