UP News : सुल्तानपुर में गोमती नदी में होली का रंग छुड़ाने उतरे 4 दोस्त डूबे, 3 की मौत, एक लापता, सिद्धार्थनगर में भी तीन युवक डूबे, तलाश जारी

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

सुल्तानपुर में कोतवाली नगर के सीताकुंड घाट पर बुधवार दोपहर बाद लगभग 3 बजे होली खेलने के बाद रंग छुड़ाने गोमती नदी में उतरे चार युवक डूब गए। जिनमे से तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक अभी भी लापता है। गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हैं।

वहीं सिद्धार्थनगर में शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बाणगंगा नदी में बुधवार दोपहर होली खेलने के बाद नहाने गए तीन युवक डूब गए। पुलिस गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश में जुटी हुई है। हालांकि शाम तक किसी का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने सर्च अभियान जारी रखा है।

दरअसल, सुल्तानपुर कोतवाली नगर के सीताकुंड घाट पर कुछ युवक होली का रंग खेलने के बाद लगभग 3 बजे के आस-पास गोमती नदी में नहाने पहुंचे थे। इस बीच, उनका एक साथी डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए तीनों युवक उसको बचाने के लिए पानी में गए और एक-एक कर चारों डूब गए। वहां आसपास मौजूद लोगों ने युवकों को डूबता देखा तो शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर नगर कोतवाल राम आशीष, डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा, व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

See also  किसान की बेटी जिया यादव का भारतीय तैराकी टीम में चयन, एशियन यूथ गेम्स में दिखाएंगी जलवा

गोताखोरों ने डूबे चारो युवकों को तलाश की और उन्होंने 3 युवकों को तलाश कर बाहर निकाला तब तक उन तीनों की मौत हो गई। घटना से युवकों के परिवार में चीख पुकार मच गई। एसपी सोमेन वर्मा ने बताया, एक युवक नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए तीन अन्य युवक भी गहरे पानी में चले गए। जिसमें तीन की डूबने से मौत हुई है। एक युवक की तलाश कर रही है। मृतकों की पहचान हो चुकी है। जबकि शक्ति नाम के युवक की तलाश की जा रही है।

बताया गया बुधवार को होली खेलने जाने की बात कहकर घर से निकले थे। बताया जा रहा है कि तीनों होली खेलने के बाद बाणगंगा नदी में नहाने चले गए और नहाने के दौरान तीनों डूबने लगे। आसपास के लोगों ने उन्हें डूबते देखा तो शोर मचाया, लेकिन इससे पहले उन्हें बचाया जाता, तीनों पानी में बह गए। पुलिस और गौताखोर द्वारा उनकी तलाश जारी है। एएसपी सिद्धार्थ ने बताया कि युवकों की तलाश की जा रही है। स्पेशन टीम को भी बुलाया गया है।

See also  किसान की बेटी जिया यादव का भारतीय तैराकी टीम में चयन, एशियन यूथ गेम्स में दिखाएंगी जलवा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement