शामली (उत्तर प्रदेश): पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हरियाणा सीमा से लगे शामली जिले में बीती रात पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और बदमाशों के बीच एक भीषण मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में चार इनामी बदमाश मारे गए, जबकि एसटीएफ के एक इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है, जिनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मुठभेड़ का विवरण
यह मुठभेड़ शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र में आधी रात के बाद हुई. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश एक कार में सवार होकर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर एसटीएफ ने उस कार को घेर लिया. खुद को घिरा हुआ पाकर कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार के पेट में तीन गोलियां लगीं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसके बाद एसटीएफ और बदमाशों के बीच लगभग पौन घंटे तक मुठभेड़ चलती रही, जिसमें एसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चारों बदमाशों को मार गिराया. मारे गए बदमाशों की पहचान मंजीत, अरशद, सतीश और एक अन्य के रूप में हुई है. बदमाशों की ओर से फायरिंग बंद होने के बाद एसटीएफ की टीम कार के पास पहुंची तो देखा कि चारों बदमाश गोली लगने से मारे जा चुके थे.
घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया गया
एसटीएफ की टीम चारों बदमाशों के शवों और घायल इंस्पेक्टर सुनील कुमार को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची. अस्पताल में डॉक्टरों ने चारों बदमाशों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल इंस्पेक्टर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बदमाशों की पहचान
मारे गए चार बदमाशों में से अरशद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला था, जबकि दो अन्य बदमाश हरियाणा के निवासी थे. चौथे बदमाश की पहचान अभी तक पूरी तरह से नहीं हो पाई है.
वरिष्ठ अधिकारियों का मौके पर दौरा
इस मुठभेड़ की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.