UP News: प्रेमी को पुराने दोस्त के साथ मिलकर मार डाला

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

आजमगढ । जिले में शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने अपने पुरुष दोस्त के के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी। पहले ब्वॉयफ्रेंड को फावड़े से काटा डाला। इसके बाद शव को जमीन में गाड़ दिया। पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने की भी कोशिश की। हत्या के दो दिन बाद प्रेमी की लाश मिली थी। शक के आधार पर पुलिस ने प्रेमिका को उठाया। उसे थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल किया। फिलहाल पुलिस ने प्रेमिका और उसके पुराने दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

UP News: अलाया अपार्टमेंट मामले में बिल्डर की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट की अंतरिम रोक

गाजीपुर दौरे से पहले अखिलेश चाचा शिवपाल से उनके घर पर मिले

See also  बार एसोसियेशन चुनाव- शेष तिवारी अध्यक्ष, प्रमोद सक्सेना सचिव निर्वाचित

जानकारी के मुताबिक रविवार को मुबाकरपुर थाना के मैगापुर गांव स्थित नहर के किनारे बकरी चरा रहे ग्रामीणों ने मिट्टी में दबी एक लाश देखी। इसके बाद इन लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त बिलरियागंज से लापता राम के रूप में हुई। इसके बाद घरवालों ने हत्या की आशंका जताते हुए बिलरियागंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद सीओ सदर शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में टीम गठित बनाई गई। पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के बड़े भाई की साली रुबीना को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। इस पर उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की बात कबूल कर ली।

See also  Agra News:कागारौल में मंदिर की जमीन पर अवैध कनेक्शन को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

UP News: सुबह जब शिक्षक व छात्र स्कूल पहुंचे तो ताला लगा था, लोगों ने बताया कि तीन महीने की छुट्टी है…

राजधानी लखनऊ का नाम बदलने की फिर उठी मांग, भाजपा सांसद ने पीएम मोदी, अमित शाह व सीएम योगी को लिखा पत्र

एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि मुबारकपुर के मैगापुर में राम के बड़े भाई प्रदीप की ससुराल है। बड़ा भाई विदेश में नौकरी करता है और वहीं रहता है। राम घर से बिना बताए ही अपने बड़े भाई की ससुराल में आकर रह रहा था। इसी दौरान उसका भाई की साली रुबीना से संबंध हो गए। राम ने शादी का वादा भी किया था। इस बीच दोनों की नजदीकी काफी बढ़ गई, लेकिन कुछ दिनों बाद राम शादी के लिए तैयार नहीं था। जबकि रुबीना शादी की जिद पर अड़ी थी। राम ने जब शादी से इनकार किया, तो उसने अपने पुराने दोस्त रविंद्र के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया।

See also  बारिश, ओलावृष्टि से यूपी में फसलों को भारी नुकसान, CM YOGI ने दिया राहत का निर्देश

इधर पीएम आवास योजना की किस्त खाते में आई उधर प्रेमी संग फरार हो गईं पत्नियां

मैनपुरी : युवती के साथ कमरे में मिला यूपी 112 में तैनात सिपाही, टीम के साथ पहुंच गए सीओ, दरवाजा खुलवाया फिर जो हुआ..

See also  Agra News: जलेसर रोड पर बन रहीं दर्जनभर अवैध कॉलोनी एडीए की कार्रवाई झूठी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment