आजमगढ । जिले में शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने अपने पुरुष दोस्त के के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी। पहले ब्वॉयफ्रेंड को फावड़े से काटा डाला। इसके बाद शव को जमीन में गाड़ दिया। पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने की भी कोशिश की। हत्या के दो दिन बाद प्रेमी की लाश मिली थी। शक के आधार पर पुलिस ने प्रेमिका को उठाया। उसे थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल किया। फिलहाल पुलिस ने प्रेमिका और उसके पुराने दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
UP News: अलाया अपार्टमेंट मामले में बिल्डर की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट की अंतरिम रोक
गाजीपुर दौरे से पहले अखिलेश चाचा शिवपाल से उनके घर पर मिले
जानकारी के मुताबिक रविवार को मुबाकरपुर थाना के मैगापुर गांव स्थित नहर के किनारे बकरी चरा रहे ग्रामीणों ने मिट्टी में दबी एक लाश देखी। इसके बाद इन लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त बिलरियागंज से लापता राम के रूप में हुई। इसके बाद घरवालों ने हत्या की आशंका जताते हुए बिलरियागंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद सीओ सदर शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में टीम गठित बनाई गई। पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के बड़े भाई की साली रुबीना को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। इस पर उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की बात कबूल कर ली।
एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि मुबारकपुर के मैगापुर में राम के बड़े भाई प्रदीप की ससुराल है। बड़ा भाई विदेश में नौकरी करता है और वहीं रहता है। राम घर से बिना बताए ही अपने बड़े भाई की ससुराल में आकर रह रहा था। इसी दौरान उसका भाई की साली रुबीना से संबंध हो गए। राम ने शादी का वादा भी किया था। इस बीच दोनों की नजदीकी काफी बढ़ गई, लेकिन कुछ दिनों बाद राम शादी के लिए तैयार नहीं था। जबकि रुबीना शादी की जिद पर अड़ी थी। राम ने जब शादी से इनकार किया, तो उसने अपने पुराने दोस्त रविंद्र के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया।
इधर पीएम आवास योजना की किस्त खाते में आई उधर प्रेमी संग फरार हो गईं पत्नियां