UP News : शराबी प्रधान पति को लोगों ने धुना

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

पवन चतुर्वेदी

एटा: जनपद एटा के विकासखंड जैथरा की ग्राम पंचायत धरौली रजबपुर की ग्राम प्रधान संगीता देवी के शराबी प्रधान पति को ग्राम पंचायत के ही एक गांव में महिलाओं से अभद्र टिप्पणी करने के कारण ग्रामीणों ने धुन दिया । इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

2 20 UP News : शराबी प्रधान पति को लोगों ने धुना

ग्राम पंचायत धरौली रजबपुर के ग्राम नगला भारा में प्रधान पति रामनरेश शराब पीकर लोगों से गाली गलौज कर रहा था। महिलाओं को देखते ही उन पर अभद्र शर्मनाक टिप्पणियां करने लगा , लोगों ने जब इसको टिप्पणियां करने से रोका तो और भी अधिक आग बबूला हो गया और पुनः महिलाओं पर शर्मनाक अभद्र टिप्पणियां करने लगा , जिसे आहत होकर लोगों ने शराबी प्रधान पति को धुन दिया ।

See also  जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न, विकास योजनाओं पर चर्चा #AgraNews

3 5 UP News : शराबी प्रधान पति को लोगों ने धुना

लोगों ने बताया कि प्रधानपति रामनरेश आपराधिक एवं नटवरलाल प्रवृत्ति का व्यक्ति है और काफी समय से शराब पीकर ऐसे ही व्यवहार करता है, ना महिलाओं का सम्मान करता है और ना बुजुर्गों का।

4 3 UP News : शराबी प्रधान पति को लोगों ने धुना

प्रधानपति रामनरेश पर थाना कोतवाली जैथरा में कई मुकदमे पंजीकृत हैं । अन्य थानों में भी मुकदमे पंजीकृत हैं। जिसकी वजह से पंचायत के लोग इससे खौफ खाते हैं। परिणाम स्वरूप यह उन लोगों को हड़काने से भी नहीं चूकता।

Also Read : नपुंसक पति का फायदा उठाकर जेठ और ससुर करते रहे शारीरिक शोषण

See also  जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न, विकास योजनाओं पर चर्चा #AgraNews
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment