UP news: इन्वेस्टर समिट के पोस्टर से पीएम मोदी-सीएम योगी की तस्वीर गायब, राज्य मंत्री ने जताई नाराजगी

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

कानपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आगामी 10 से 12 फरवरी को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए की जा रही तैयारियां भी अपने अंतिम चरण पर है। जगह-जगह इसके पोस्टर लगाए जा रहे हैं। लेकिन अगर इन पोस्टरों में सीएम योगी और पीएम मोदी की तस्वीर ही न हो तो कितनी अजीब बात है। ऐसा ही एक मामला कानपुर देहात से सामने आया है। जहां पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन का जो पोस्टर लगा है, उसमें से सीएम योगी और पीएम मोदी की तस्वीर गायब है।

See also  सोहेल हत्याकांड का पर्दाफाश: पिता ने बेटी के प्रेम संबंधों से आहत होकर रची हत्या की योजना

जिले में महोत्सव व इन्वेस्टर समिट का भव्य आयोजन किया गया है। आयोजन स्थल, मंच के आसपास लगी होर्डिंग में लगभग हर जगह जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी की फोटो नजर आ रही हैं, लेकिन इस होर्डिंग में से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर नहीं है। जब इस बात की जानकारी प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला को हुई, तो उन्होंने इस बात पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

उन्होंने कहा यह जिन का सपना है, वही फोटो में नहीं हैं। राज्यमंत्री के इस बयान के बाद जिला प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है। राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने इस मुद्दे पर मीडिया से बातचीत करते हुए नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि होर्डिंग में सीएम योगी और पीएम मोदी की तस्वीर का न होना जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही है।

See also  आगरा :फतेहपुर सीकरी में पुलिस की तानाशाही ने बढ़ाया तनाव डकैतों की तरह घर में घुसी पुलिस, मचाया जमकर उत्पात, लाइसेंसी राइफल जब्त

इन्वेस्टर समिट हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सपना है। इसके तहत उत्तर प्रदेश में व्यापारी आए इन्वेस्टमेंट करें और उद्योग लगाएं, ताकि कानपुर देहात भी नंबर बन बने, लेकिन जिनका ये सपना है उनकी फोटो नहीं है। हर होडिंग और पोस्टर में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की फोटो होना चाहिए। मुझे तो लगता है जिलाधिकारी को यह ध्यान नहीं है कि पीएम और सीएम भी कुछ स्थान रखते हैं। जिला प्रशासन ने हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल कर दिया है।

See also  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, देशभर में जश्न का माहौल, मां चामुंडा देवी मंदिर से श्री राम रथ शोभा तक निकाली गई यात्रा 
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment