UP News: महिला के साथ अभद्रता पर BJP नेताओं को खदेड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज, महिला सुरक्षा का दावा क्या दिखावा है ?

Faizan Khan
1 Min Read

मेरठ। थाने के भीतर महिला के साथ की जा रही अभद्रता को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को खदेड़ने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की गाज गिर गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दो दरोगाओं को मवाना थाने ने से हटाकर पुलिस लाइन से अटैच कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा की ओर से मवाना थाने में महिला के साथ अभद्रता किए जाने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को खदेड़ने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की गाज गिराई गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मवाना थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर अमित मलिक तथा सब इंस्पेक्टर यूटी सौरभ यादव को तत्काल प्रभाव से मवाना थाने से हटाकर पुलिस लाइन से अटैच कर दिया है। इस बाबत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से मवाना थाना प्रभारी को आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि तत्काल इन दोनों दरोगाओं को पुलिस लाइन के लिए रवाना करना सुनिश्चित करें।

See also  DGP मुख्यालय ने 3 कांस्टेबल के प्रशासनिक आधार पर किये ट्रांसफर
See also  DGP मुख्यालय ने 3 कांस्टेबल के प्रशासनिक आधार पर किये ट्रांसफर
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment