UP news: आरपीएफ कर्मी बनकर ले उड़ा प्रेमिका व रुपये, भटक रहा प्रेमी..

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

झाँसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर एक प्रेमी युगल के साथ बड़ी वारदात हो गयी। खुद को आरपीएफ कर्मी बताकर एक युवक ने प्रेमी से न सिर्फ रुपये झटक लिए बल्कि उसकी प्रेमिका को भी ले गया। अब परेशान प्रेमी जीआरपी व आरपीएफ थाने के बीच फुटबॉल बना फिर रहा है, अब तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। प्रेमी ने प्रेमिका के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है।

1 अप्रैल से 15 साल पुराने वाहन स्क्रैप होंगे

यूपी के उन्नाव जिले के ग्राम मीरकपुर निवासी मोहित दुबे ने बताया कि वह गांव की लड़की से प्रेम करता है। तीन फरवरी को वह लड़की को लेकर निकल आया, कुछ दिन लखनऊ रहने के बाद वह 11 फरवरी को झाँसी स्टेशन आया। जहां दोनों वेटिंग रूम में बैठे थे। तभी दोपहर लगभग तीन बजे एक युवक सादे कपड़ों में आया और खुद को आरपीएफ कर्मी बताकर उसे डराया कि तुम लोग भागकर आये हो, वह दोनों को जेल भेज देगा। जिससे वह डर गया।

See also  एडीए ने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करते हुए 3 कॉलोनियां और 1 निर्माण ध्वस्त किए!

UP News: बौद्ध कथा में देवी-देवताओं पर हो रही थी अभद्र टिप्पणी, ‎हुआ विवाद, 20 घायल

आरोप है कि मामला रफा दफा करने के नाम पर उससे 25 हजार रुपये, मोबाइल फोन आदि ले लिए। लड़की से बात करने के दौरान वह लड़की को लेकर अचानक गायब हो गया। इसके बाद से लड़की का कोई पता नहीं चला। पीड़ित प्रेमी फिलहाल जीआरपी व आरपीएफ के चक्कर लगा रहा है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

See also  सांड ने टक्कर मार कर दुकानदार को किया घायल
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment