UP News : एसडीएम का आदेश दबंगों पर बेअसर

admin
By admin
1 Min Read

जनपद एटा की थाना कोतवाली जैथरा क्षेत्र के ग्राम केसरपुर (ग्राम पंचायत -भाऊपुरा) निवासी अखिलेश , भीम सिंह व मुकेश ने सरकारी चक मार्ग गाटा सं० – 1353 पर अवैध निर्माण कर दिया है।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर उप जिलाधिकारी अलीगंज ने थानाध्यक्ष जैथरा व राजस्व कर्मियों को कब्जा हटवाने के आदेश दिए थे एवं मौके पर जब राजस्व कर्मचारी एवं पुलिस बल पहुंचे तो अवैध निर्माण कार्य को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया लेकिन कुछ देर बाद पुनः अवैध निर्माण कर प्रारंभ कर दिया गया।

बडा सवाल – सरकारी चक मार्ग से उप जिलाधिकारी का अवैध कब्जा हटाने के आदेश के उपरांत भी राजस्व कर्मी व पुलिस बल अवैध कब्जे को नहीं रोक सके तो इसे कौन हटाएगा ?

See also  सडक दुर्घटना मे महिला की मौत
See also  Etah News: खेत से लौट रहे किसान को बाइक सवार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर
Share This Article
Leave a comment