UP News : प्रेमी का शादी से इनकार तो प्रेमिका ने दी जान, केस दर्ज, फरार

Faizan Pathan
Faizan Pathan - Journalist
3 Min Read

अंबेडकरनगर। यूपी के अम्बेडकरनगर जिले में प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया इससे आहत प्रेमिका ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। प्रेमिका के परिजनों नें बताया कि प्यार के दौरान शादी का झांसा देकर प्रेमी युवक नें यौन शोषण किया। जब दोनों परिवारों को मामले का पता चला तो वह शादी करने को तैयार हो गए लेकिन इस बीच प्रेमी ने प्रेमिका पर चरित्रहीनता का आरोप लगाकर शादी करने से इंकार कर दिया। प्रेमी के इस व्यवहार से आहत प्रेमिका नें अपनी जान दे दी। प्रेमिका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी और उसकी बुआ के खिलाफ धारा 305 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से प्रेमी और उसकी बुआ फरार है।

See also  यूपी में बनेगा तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 

प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर जान देने वाली प्रेमिका द्वारा जान देने का सनसनीखेज मामला अम्बेडकर नगर जिले के थाना हंसवर के भूलेपुर गांव का है। बताया जाता है कि चुहड़ापुर गांव का युवक भूलेपुर में अपनी बुआ के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। इसी बीच युवक पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम करने लगा।

आरोप है कि युवक नें विवाह का वादा कर पड़ोसी प्रेमिका युवती का यौन शोषण भी किया। प्रेमी और प्रेमिका के सम्बन्धो का पता चलने पर बदनामी से बचने के लिए दोनों के माता-पिता ने दोनों की शादी कराने का निर्णय ले लिया। दोनों के परिवार शादी के लिए तैयार थे परंतु गत गुरुवार को युवक ने प्रेमिका पर चरित्रहीनता का आरोप लगा करके विवाह से इनकार कर दिया।

See also  ट्रक चालक बीच शहर में कार को कई किलोमीटर तक घसीटता गया, कार सवारों ने कूदकर बचाई जान, पीछे दौड़ती रही पुलिस

प्रेमी के इस आरोप से आहत होकर युवती ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर प्रेमिका युवती को उसके माता-पिता तत्काल मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर टांडा ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरे दिन युवती के पिता ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर प्रेमी युवक और उसकी बुआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

हंसवर थाना प्रभारी अरुण कुमार सरोज ने बताया कि प्रेमी युवक और उसकी बुआ के खिलाफ मृतका के पिता की तहरीर पर धारा 305 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, प्रभारी निरीक्षक नें बताया कि घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

See also  Etah News: कनेक्शन काटने गये जेई सहित टीम को बंधक बना कर मारपीट, कागजात फाड़े, पुलिस ने दर्ज किया अभियोग
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान पठान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से भी अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement