मेरठ । मेरठ लिसाड़ी गेट क्षेत्र में बुधवार सुबह जब शिक्षक व छात्र स्कूल पहुंचे तो ताला लगा था। कुछ लोग अंदर और कुछ बाहर थे। स्कूल के बाहर खड़े लोगों ने शिक्षकों और छात्रों से कहा कि तीन महीने की छुट्टी हो गई है। शिक्षकों ने यह बात प्रधानाचार्य को बतायी। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग गए।
देहली गेट थाना क्षेत्र के खैर नगर निवासी जफर मेहंदी का लिसाड़ी गेट क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में न्यूज चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल है। तीन दशक से स्कूल चल रहा है। प्रधानाचार्य तिलक आरा हैं। बुधवार सुबह जब शिक्षक और छात्र पहुंचे तो स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। कुछ लोग अंदर बैठे हुए थे, जबकि कुछ लोग बाहर खड़े थे। गेट के बाहर मौजूद लोगों ने शिक्षकों और छात्रों से कहा कि 3 महीने के लिए स्कूल बंद हो गया है। शिक्षकों ने इसकी जानकारी प्रधानाचार्य को दी।
प्रधानाचार्य स्कूल पहुंची और दबंगों से ताला खोलने के लिए कहा। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। प्रधानाचार्य स्कूल संचालक को फोन कर दिया। वह भी मौके पर पहुंच गए और ताला खोलने के लिए कहा। आसपास के लोग भी एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे। गुस्साए लोगों ने ताला तोड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान स्कूल संचालक ने एसएसपी को फोन कर घटनाक्रम की जानकारी दी। मामला बढ़ता देख दबंग धमकी देते और चले गए। कुछ ही देर में पहुंच गई थी।