बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली ऐसी घटना सामने आई है, जिसने महाभारत के उस काले अध्याय की याद ताजा कर दी, जब जुए में द्रौपदी को दांव पर लगाया गया था। यहां एक पति ने जुए की बाजी में अपनी ही पत्नी को हारकर दरिंदों के हवाले कर दिया।निवाड़ा गांव की नवविवाहिता की शादी 24 अक्टूबर 2024 को मेरठ के खिवाई गांव निवासी दानिश से हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद पति का शराब और जुए का नशा उसकी जिंदगी पर कहर बनकर टूट पड़ा। पीड़िता का कहना है कि इसी लत के चलते एक दिन दानिश ने जुए में हारने के बाद उसे दांव पर लगा दिया। : आठ लोगों ने बारी-बारी से किया दुष्कर्म : पीड़िता का आरोप है कि जुए में हारने के बाद आठ लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उसने उमेश गुप्ता, मोनू और अंशुल सहित कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाए। न्याय की गुहार लेकर वह एसपी ऑफिस पहुंची तो मामला सामने आया। : ससुराल में बनी हैवानियत की कंदरा : पीड़िता के अनुसार उसकी पीड़ा यहीं खत्म नहीं हुई। उसके ससुर यागीन, जेठ शाहिद और ननदोई शौकीन ने भी उसके साथ जबरन संबंध बनाए। आरोप है कि ससुर कहता था—”दहेज नहीं लाई हो, हमारी हर बात माननी पड़ेगी।”
पीड़िता का यह भी कहना है कि गर्भवती होने पर उसका जबरन गर्भपात करा दिया गया। : तेजाब से हमला और नदी में धक्का देकर हत्या की कोशिश : नवविवाहिता के अनुसार, उसके पैरों पर तेजाब डाला गया और बाद में उसे नदी में धक्का देकर मारने की कोशिश की गई। किसी तरह जान बचाकर वह मायके पहुंची, जहां परिजनों ने उसकी मदद की।पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके पिता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। फिलहाल वह मायके में है और सुरक्षा व न्याय की मांग कर रही है। : पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ;यह घटना न केवल जिले को, बल्कि पूरे समाज को हिला देने वाली है — एक ऐसी काली सच्चाई जो बताती है कि कलयुग में भी महाभारत की वह दर्दनाक कहानी जिंदा है।पीड़िता ने एसीपी कार्यालय पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
UP news:महाभारत के जुए की काली कहानी फिर दोहराई: बागपत में पति ने पत्नी को दांव पर लगाया, आठ दरिंदों ने किया अत्याचार
Leave a Comment
